{"_id":"68ff25696bf5ac9fc0063245","slug":"bihar-elections-bjp-expels-six-mlas-including-one-mla-from-party-pawan-yadav-nda-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: जदयू के बाद अब भाजपा ने की बड़ी कार्रवाई, इस आरोप में विधायक समेत छह को पार्टी से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: जदयू के बाद अब भाजपा ने की बड़ी कार्रवाई, इस आरोप में विधायक समेत छह को पार्टी से निकाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Assembly Election: भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इन नेताओं को इसलिए निष्कासित किया गया क्योंकि वह एनडीए के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ काम कर रहे थे और पार्टी की विचारधारा के विपरीत गतिविधियाँ चला रहे थे।
भाजपा की चुनाव समिति।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जनता दल यूनाईटेड के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने बागियों पर कार्रवाई की है। बगावत कर चुनाव मैदान में महागठबंधन को समर्थन दे रहे छह नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इनमें कुछ चुनाव मैदान में आ गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पार्टी से बगावत करने को अनुशासनहीनता मानने के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर इनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद कर दी गई है। इन नेताओं में कहलगांव के विधायक पवन यादव भी शामिल हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने कहा कि सभी छह नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वह राज्य में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे। पिछले कई महीनों से भाजपा कार्यकर्ता इनकी शिकायत कर रहे हैं। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद इन पर कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक पवन यादव को टिकट नहीं मिला था
कहलगांव से मौजूदा विधायक पवन यादव को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। वह एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा से निष्कासित अन्य नेताओं में सनी यादव, श्रवण कुशवाहा, उत्तम चौधरी, मारुति नंदन मारुति और पवन चौधरी शामिल हैं।
JDU Action: पूर्व मंत्री और विधायक समेत पांच जदयू से निलंबित; सीएम नीतीश कुमार की पार्टी की फिर बड़ी कार्रवाई
जदयू ने 16 बागियों पर कार्रवाई की थी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड ने बड़ा और सख्त एक्शन लिया है। नीतीश कुमार ने बीते शनिवार को अपने 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। रविवार को फिर उनकी पार्टी ने पांच और लोगों पर कार्रवाई की है, इनमें गोपाल मंडल का नाम भी शामिल है। यह सभी टिकट की मांग कर रहे थे। टिकट न मिलने पर बगावत कर चुनाव मैदान में उतर गए। इससे पार्टी प्रत्याशियों को ही नुकसान हुआ है।