Bihar News: छोटी घटनाएं बड़ा रूप न लें, जमीरा में आउट पोस्ट का उद्घाटन; अब दूर नहीं जाना पड़ेगा थाना
जमीरा और आसपास के इलाकों में बेहतर पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जमीरा आउट पोस्ट का विधिवत उद्घाटन भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा किया गया।
विस्तार
भोजपुर के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीरा आउट पोस्ट का विधिवत उद्घाटन भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने किया। एसपी ने फीता काटकर आउट पोस्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने कहा कि जमीरा एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि थाना मुख्यालय काफी दूर होने के कारण पुलिसिंग में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आमजन की सुविधा तथा क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जमीरा आउट पोस्ट की स्थापना की गई है।
एसपी ने बताया कि आउट पोस्ट में प्रभारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां हाफ सेक्शन की पोस्टिंग की गई है तथा दो पार्टी वाहनों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। जमीरा आउट पोस्ट के प्रभारी के रूप में नीतीश कुमार को नियुक्त किया गया है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर
उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता छोटी-मोटी समस्याओं और रोजमर्रा की पुलिसिंग पर रहेगी, ताकि किसी भी छोटी घटना को समय रहते सुलझाया जा सके और वह गंभीर रूप न ले। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल की इस तारीख तक नितिन नवीन बैठेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर; जानिए पूरी तैयारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीरा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन स्थित है और भविष्य में यहां स्कूल व कॉलेज भी खुलने वाले हैं, जिससे आवाजाही और गतिविधियों में वृद्धि होगी। ऐसे में जमीरा आउट पोस्ट की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने संकेत दिया कि जिले के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी आवश्यकता के अनुसार नए आउट पोस्ट स्थापित किए जाएंगे, ताकि पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।

एसपी ने किया जमीरा में आउट पोस्ट का उद्घाटन