Bihar News: कल्याण बिगहा पहुंचे नीतीश कुमार, फरियादियों की यह बात सुन चौंक गए सीएम, अधिकारियों को दिया निर्देश
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल एक जनवरी को अपनी माता परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि देने कल्याण बिगहा पहुंचते हैं। स्थानीय लोग सीएम के आने का इंतजार करते रहते हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच भी कार्यक्रम स्थल पर अपनी फरियाद लेकर पहुंच जाते हैं। इस बार फरियाद के साथ लोगों ने शिकायत भी कर दी।
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपनी माता स्वर्गीया परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता-पिता और पत्नी की स्मृति में निर्मित वाटिका में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री सुबह करीब दस बजे सड़क मार्ग से कल्याण बिगहा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गांव के देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद कविराज राम लखन सिंह वाटिका पहुंचकर अपनी माता परमेश्वरी देवी, पिता और पत्नी की आदमकद प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि बिहार नव वर्ष 2026 में नव संकल्पों की तेज यात्रा पर चलेगा। आइये, हम सभी इस संकल्प यात्रा के सहयात्री बनें।
फरियादियों की आवाज़ अनसुनी
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री वाटिका से बाहर निकले तो कई फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचे। हालांकि मुख्यमंत्री हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ गए, जबकि फरियादियों के आवेदन अधिकारियों ने ले लिए। फरियादियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह पहले भी कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं हुई। एक फरियादी ने बताया कि पिछली बार भी आवेदन दिया गया था, पर समस्या जस की तस बनी हुई है। दो साल से हमलोग फरियाद लगाकर थक चुके हैं। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने फौरन अधिकारियों को फरयादियों की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
New Year 2026: नए साल की इस तारीख तक नितिन नवीन बैठेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर; जानिए पूरी तैयारी
कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्मृति वाटिका और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वाटिका के पास बैरिकेडिंग की गई थी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में रखा गया था। मुख्यमंत्री के स्वागत में गांव और आसपास के इलाकों में होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए थे। करीब 45 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने स्वर्गीया परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।