{"_id":"68443cf523070412dd088b1f","slug":"patna-buxar-s-son-sunil-kumar-singh-injured-in-operation-sindoor-martyred-nitish-kumar-expressed-condolences-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: ऑपरेशन सिंदूर में घायल बिहार के वीर सपूत सुनील कुमार सिंह हुए शहीद, सीएम नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: ऑपरेशन सिंदूर में घायल बिहार के वीर सपूत सुनील कुमार सिंह हुए शहीद, सीएम नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 07 Jun 2025 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Patna News: सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर कहा कि ईश्वर उन्हें इस वज्रपात के समय धैर्य और संबल प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बिहार को अपने इस सपूत पर गर्व है, जिसने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान घायल हुए बिहार के बक्सर जिले के हवलदार सुनील कुमार सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर सपूत की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हवलदार सुनील कुमार सिंह की शहादत को देश कभी नहीं भुला पाएगा। यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे राज्य और देश की क्षति है।
विज्ञापन

Trending Videos
मुख्यमंत्री ने जताया व्यक्तिगत दुख
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस दुखद समाचार से बेहद मर्माहत हैं। उन्होंने दिवंगत जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर कहा कि ईश्वर उन्हें इस वज्रपात के समय धैर्य और संबल प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बिहार को अपने इस सपूत पर गर्व है, जिसने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bihar Election: चिराग बोले- विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन CM कुर्सी पर नजर नहीं; NDA की जीत पर क्या कहा?
पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमन्य सम्मान राशि दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से उन्हें पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ हर संभव सहयोग करेगी।
बक्सर के लाल की बहादुरी को राष्ट्र करेगा नमन
हवलदार सुनील कुमार सिंह की शहादत पर न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे बक्सर जिले और बिहार को गर्व है। उनकी वीरता और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि बिहार की धरती ने हमेशा ऐसे जांबाज सपूतों को जन्म दिया है, जो देश की सुरक्षा के लिए हर बलिदान देने को तैयार रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे कॉलोनी में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत का माहौल, निगम की अनदेखी से बढ़ी परेशानी