Blast In Patna: बम धमाकों से दहल उठा बीएन कॉलेज का कैंपस, छात्र घायल; घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
Bihar: हमला उस समय हुआ जब कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। हमलावर कक्षा में घुसकर बमबाजी करने लगे। घटना के बाद कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।


विस्तार
राजधानी पटना में सोमवार को बड़ा बम धमाका हुआ, जिससे शहर में सनसनी फैल गई। यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत BN कॉलेज के छात्रावास परिसर की है। बताया जा रहा है कि कॉलेज हॉस्टल में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हुए विवाद के बाद यह घटना घटी।
सूत्रों के अनुसार, झड़प के दौरान सुतली बम से हमला किया गया, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान सुजीत के रूप में हुई है, जिसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। हमलावर कक्षा में घुसकर बमबाजी करने लगे। घटना के बाद कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। सिटी एसपी (मध्य) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सुतली बम के उपयोग की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के विरोध में बीएन कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पढ़ें: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल; पुलिस मौके पर पहुंची
स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच विवाद की शुरुआत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन बताया जा रहा है कि विवाद के बाद बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व हॉस्टल परिसर में घुस आए और इसी दौरान बमबाजी की गई। छात्रावास के अंदर से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें दीवारों और फर्श पर खून के छींटे नजर आ रहे हैं। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।