सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Patna News: DM Dr. Chandrashekhar Singh thoroughly reviewed preparations for 76th Republic Day celebrations

Bihar: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की डीएम ने की गहन समीक्षा, पटना के गांधी मैदान में भव्य आयोजन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Thu, 09 Jan 2025 06:49 PM IST
सार

Patna News: डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, विधि-व्यवस्था और यातायात संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी तैयारियां पूरी करनी होंगी।

विज्ञापन
Patna News: DM Dr. Chandrashekhar Singh thoroughly reviewed preparations for 76th Republic Day celebrations
बैठक के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

76वें गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन को लेकर पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम ने तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यह एक फिक्स्ड टाइम-फिक्स्ड वेन्यू आयोजन है, इसलिए इसकी तैयारी त्रुटिरहित और समन्वित होनी चाहिए।

Trending Videos

 
गांधी मैदान में चार जोन और व्यापक प्रबंधन
गांधी मैदान, जहां मुख्य राजकीय समारोह होगा, को चार जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी अपर जिला दंडाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। डीएम ने बताया कि पूरे आयोजन की सफलता के लिए अंतर्विभागीय समन्वय आवश्यक है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में एक बहु-सदस्यीय उपसमिति 24x7 सक्रिय है। यह समिति आयोजन स्थल का नियमित निरीक्षण करेगी और तैयारियों को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर विशेष ध्यान
डीएम ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड (पैन-टिल्ट-ज़ूम) और एनालीटिक कैमरे शामिल हैं। ये कैमरे गांधी मैदान के भीतर और आसपास हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 18 वॉच टावर बनाए गए हैं, जिनमें आठ स्थायी और 10 अस्थायी टावर शामिल हैं। अस्थायी थाना और नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से इन सभी उपकरणों की निगरानी की जाएगी।
 
प्रकाश और साफ-सफाई का विशेष प्रबंधन
गांधी मैदान को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए डीएम ने प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 34 प्रकाश मीनारों के जरिए 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 20 हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं। इसके अलावा 56 डेकोरेटिव लाइट और 15 हाईमास्ट लाइट मैदान के भीतर सक्रिय रहेंगी। साफ-सफाई के लिए पटना नगर निगम ने 48 कर्मियों की टीम तैनात की है। डीएम ने मैदान के घास की कटाई, गड्ढों की भराई और पेड़ों की छंटाई तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रवेश द्वारों पर ग्लो साइन बोर्ड और पाथवे लाइट्स की नियमित मरम्मत सुनिश्चित की जाए।
 
सभी बिंदुओं पर विस्तृत योजना
डीएम ने समारोह से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियों को विभागों के बीच वितरित किया।

  • बैरिकेडिंग और समतलीकरण: भवन निर्माण विभाग को बैरिकेडिंग और मैदान के समतलीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • बैठने की व्यवस्था: प्रोटोकॉल के अनुसार अतिथियों और दर्शकों के बैठने की योजना नजारत उप समाहर्ता द्वारा बनाई जाएगी।
  • विद्युत और पेयजल प्रबंधन: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और भवन निर्माण विभाग को बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

 
परेड और झांकियों की तैयारी
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण परेड और झांकियां होंगी। 11 जनवरी से परेड रिहर्सल शुरू होगी और 24 जनवरी को अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। डीएम ने परेड के लिए सभी टुकड़ियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। झांकियों की ऊंचाई 15 फीट तक सीमित रहेगी। उप विकास आयुक्त और नजारत उप समाहर्ता झांकियों की गुणवत्ता और अनुशासन सुनिश्चित करेंगे।
 
स्वास्थ्य और आकस्मिक सेवाएं
चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्राथमिक उपचार केंद्र, एंबुलेंस और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी भी इस कार्य में सहयोग करेगी। डीएम ने आकस्मिक परिस्थितियों के लिए दो अग्निशमन दस्तों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
 
यातायात और भीड़ प्रबंधन
गणतंत्र दिवस के दिन सुचारु यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) और जिला परिवहन पदाधिकारी को वैकल्पिक मार्गों और पार्किंग व्यवस्था की योजना बनाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने विशेष रूप से बताया कि महादलित टोलों में झंडोत्तोलन का आयोजन किया जाएगा। इन टोलों में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन कराया जाएगा। समारोह के संचालन में विकास मित्र और स्थानीय शिक्षक भी शामिल रहेंगे।
 
डीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को सजग और तत्पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, विधि-व्यवस्था और यातायात संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी तैयारियां पूरी करनी होंगी।
 
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहारावत, अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed