{"_id":"686bf2dd69428200400a9471","slug":"patna-news-five-criminals-arrested-with-rifles-and-bombs-police-investigating-naxalite-connection-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: पटना में बड़ी साजिश नाकाम, राइफल-बम के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार; नक्सली कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: पटना में बड़ी साजिश नाकाम, राइफल-बम के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार; नक्सली कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 07 Jul 2025 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Patna News: पुलिस ने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि जैतीपुर गांव में एक गौशाला में कुछ अपराधी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहे हैं। त्वरित एक्शन में पांच अपराधियों को हथियारों के साथ दबोच लिया गया है। हम इनके आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच कर रहे हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तथा बरामद हथियार
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत नेउरा थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर पांच अपराधियों को राइफल, बम और कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह और डीएसपी-2 पंकज मिश्रा के नेतृत्व में की गई, जिसमें कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जैतीपुर गांव स्थित एक गौशाला में कुछ संदिग्ध अपराधी बड़ी साजिश को अंजाम देने के इरादे से जुटे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और नेउरा थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय के साथ छापेमारी की। पुलिस को मौके से दो राइफल, चार सुतली बम और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते को भी तत्काल सूचित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीवान में स्कॉर्पियो और ऑटो की जोरदार टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
पकड़े गए अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वनाथ पासवान, गणेश कुमार, अविनाश कुमार, रमेश कुमार और अनीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। शुरुआती पूछताछ में यह भी संकेत मिला है कि इनमें से कुछ अपराधियों के नक्सली गतिविधियों से भी जुड़े होने की संभावना है। इस संबंध में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है।
एसपी ने दी कार्रवाई की जानकारी
पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि जैतीपुर गांव में एक गौशाला में कुछ अपराधी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहे हैं। त्वरित एक्शन में पांच अपराधियों को हथियारों के साथ दबोच लिया गया है। हम इनके आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच कर रहे हैं।
इलाके में फैली सनसनी, सुरक्षा बढ़ाई गई
गांव के बीच गौशाला में भारी मात्रा में बम-बारूद और हथियार मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: मोहब्बत की कीमत मौत से चुकाई! युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क जाम कर परिजनों ने किया प्रदर्शन
नक्सली कनेक्शन की हो रही है पड़ताल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए अपराधियों में से कुछ के नक्सल संगठनों से जुड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा। पुलिस इस बिंदु पर विशेष रूप से पूछताछ कर रही है कि कहीं यह समूह किसी सरकारी संस्थान, पुलिस बल या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को निशाना बनाने की योजना में तो नहीं था। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और पुलिस ने पूरे नेटवर्क को खंगालने की कवायद शुरू कर दी है।