{"_id":"67865717375010eaba06b3be","slug":"patna-news-home-guard-jawan-beaten-to-death-with-sticks-serious-allegations-against-officer-2025-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया अधमरा, अधिकारी पर गंभीर आरोप; हैरान कर देगी वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया अधमरा, अधिकारी पर गंभीर आरोप; हैरान कर देगी वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 14 Jan 2025 05:52 PM IST
सार
Patna News: पटना में होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में मारपीट का गंभीर आरोप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी और उनके निजी लोगों पर लगा है।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती घायल होमगार्ड जवान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी पटना में सोमवार देर रात एक होमगार्ड जवान के साथ हुई मारपीट की घटना ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है। गांधी मैदान स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर तैनात होमगार्ड जवान सुरेंद्र राय को कथित रूप से बिहार राज्य पथ परिवहन के अधिकारी अतुल कुमार वर्मा और उनके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल जवान का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।
Trending Videos
गेट खोलने में देरी करने पर बुरी तरह पीटा
घायल होमगार्ड जवान सुरेंद्र राय ने बताया कि वह सोमवार देर रात अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी अतुल कुमार वर्मा वहां पहुंचे। जब वर्मा ने गाड़ी से उतरने का इशारा किया, तो गेट खोलने में सुरेंद्र राय को 10 सेकंड की देरी हो गई। इस छोटी सी बात पर अतुल वर्मा नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जब सुरेंद्र राय ने इसका विरोध किया तो वर्मा ने अपने निजी लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फायर ब्रिगेड ने किया हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी मनोज कुमार नट मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। घायल होमगार्ड को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। वहीं, फायर ब्रिगेड के कमांडेंट मनोज कुमार नट ने बताया कि घटना संज्ञान में ली गई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक अमले पर उठे सवाल
इस घटना ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कामकाज और अधिकारियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर पुलिस और होमगार्ड जवान जनता की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं, वहीं उनके साथ हुई इस तरह की घटना से प्रशासन की छवि को झटका लगा है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय स्तर पर आक्रोश है। लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।