सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   bihar police encounter in Patna lawrence bishnoi gang criminal shot in masaudhi

Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: पटना ब्यूरो Updated Thu, 22 Jan 2026 06:56 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News : अंतर्राष्ट्रीय लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को बिहार में बड़ा झटका लगा है। पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गैंग का एक बड़ा अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोलीबारी में वह 'ऑपरेशन लंगड़ा' का शिकार हुआ।

bihar police encounter in Patna lawrence bishnoi gang criminal shot in masaudhi
पटना में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य पुलिस एनकाउंटर में घायल।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतर्राष्ट्रीय लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी इस बार बिहार पुलिस के निशाने पर आया। वह गैंग का बिहार प्रभारी बताया जा रहा है। नाम है परमानंद यादव। पटना के मसौढ़ी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में परमानंद घायल है। मुठभेड़ के दौरान परमानंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

एनएच-22 के पास हुई मुठभेड़

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिश्नोई गैंग का सरगना परमानंद यादव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पटना पहुंचा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित लाला बीघा गांव के पास परमानंद अपनी पल्सर बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस द्वारा घेरे जाने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियाँ चलाईं, जिनमें से एक उसके पैर में लगी और उसके बाद वह पकड़ा गया।


तीन दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस के अनुसार, परमानंद यादव मुख्य रूप से झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा (चटेर गांव) का निवासी है। उस पर राजधानी पटना सहित बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से वह छिपकर ही रह रहा था। बुधवार की देर रात पुलिस को सटीक जानकारी मिली थी कि परमानंद अपने गिरोह के सदस्यों से मिलने और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पटना के कई थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे दबोचने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से अपराधी घायल हो गया और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed