{"_id":"69578157f9117e8fb10ef8bb","slug":"protesting-against-harassing-his-married-sister-with-phone-calls-proved-costly-patna-news-c-1-1-noi1443-3798526-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: शादीशुदा बहन को कॉल कर परेशान करने का विरोध पड़ा भारी, दो भाइयों की जमकर पिटाई; पिता-पुत्र पर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: शादीशुदा बहन को कॉल कर परेशान करने का विरोध पड़ा भारी, दो भाइयों की जमकर पिटाई; पिता-पुत्र पर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: जख्मी संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही निवासी हरेंद्र राय का पुत्र सनोज कुमार उनकी शादीशुदा बहन को लगातार कॉल कर परेशान करता था। जब संतोष कुमार ने सनोज कुमार को फोन कर अपनी बहन को कॉल करने से मना किया तो उसने कॉल पर गाली-गलौज शुरू कर दी।
मारपीट में दो भाई बुरी तरह जख्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले के गीधा ओपी अंतर्गत पुरदिलगंज गांव में शादीशुदा बहन को फोन कर परेशान करने का विरोध करना दो भाइयों को महंगा पड़ गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर गांव के चार लोगों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों की मदद से दोनों जख्मियों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
Trending Videos
जख्मी भाइयों में पुरदिलगंज गांव के निवासी चंदेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और 16 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार है। इस घटना में रवीश कुमार को मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे काफी खून बह गया। जख्मी संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही निवासी हरेंद्र राय का पुत्र सनोज कुमार उनकी शादीशुदा बहन को लगातार कॉल कर परेशान करता था। जब संतोष कुमार ने सनोज कुमार को फोन कर अपनी बहन को कॉल करने से मना किया तो उसने कॉल पर गाली-गलौज शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: कचरे के ढेर में तब्दील हुआ शहर, सफाईकर्मी हड़ताल पर; मेयर और कमिश्नर के खिलाफ खोला मोर्चा
आरोप है कि इसके बाद जब छोटा भाई रवीश कुमार खेत की ओर गया, तभी हरेंद्र राय, उसका पुत्र सनोज कुमार और उनके दो अन्य साथियों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। भाई को बचाने पहुंचे संतोष कुमार के साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए है। वहीं जख्मियों द्वारा पुलिस को आवेदन दिए जाने की बात कही जा रही है।