{"_id":"68613a7fa2b5fb59030b8bf0","slug":"rohtas-bihar-news-people-rescued-school-child-who-fell-into-open-drain-video-viral-sasaram-news-bihar-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3112728-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: जलजमाव के बीच खुले नाले में गिरा स्कूली बच्चा, लोगों ने दौड़कर बचाई जान, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: जलजमाव के बीच खुले नाले में गिरा स्कूली बच्चा, लोगों ने दौड़कर बचाई जान, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
इस घटना ने नगर निगम सासाराम की लापरवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह नाला काफी समय से खुला हुआ है और पूर्व में भी कई बार जानवर से लेकर आम लोग इस तरह के हादसे का शिकार हो चुके हैं।

नगर निगम सासाराम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर निगम सासाराम के विकास के दावों की पोल खोलता एक वीडियो इन दिनों जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सासाराम शहर के वार्ड नंबर 18 का बताया जाता है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

Trending Videos
खुले नाले में गिरा स्कूली बच्चा
दरअसल सासाराम के बौलिया रोड में एक 6 वर्षीय बालक स्कूल से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी जल जमाव के बीच सड़क किनारे एक खुले नाले में गिर गया और छटपटाने लगा। वहीं बच्चे के खुले नाले में गिरने की पूरी घटना पास के घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो बीते शनिवार के दोपहर की बताई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की तत्परता से बची बच्चे की जान
वहीं स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे हीं स्कूल से घर लौट रहा बालक सड़क किनारे नाले में गिरा तो आसपास खड़े कुछ लोगों की नजर पड़ गई और लोगों ने दौड़कर नाले में डूब रहे बच्चे को बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौत; दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल
घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा
इस घटना ने नगर निगम सासाराम की लापरवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह नाला काफी समय से खुला हुआ है और पूर्व में भी कई बार जानवर से लेकर आम लोग इस तरह के हादसे का शिकार हो चुके हैं। हादसे के बाद लोगों ने नगर निगम प्रशासन एवं जिलाधिकारी से शहर में फैली कुव्यवस्था पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
सड़क किनारे खुले नाले हादसों को दे रहे निमंत्रण
गौरतलब हो कि शहर के कई हिस्सों में खुले पड़े नाले हादसों को लगातार निमंत्रण दे रहे हैं। जल जमाव एवं रात के अंधेरे में तो खुले नाले और भी खतरनाक हो जाते हैं। जिसमें गिरकर कभी राहगीर घायल हो जाते हैं तो कभी दो पहिया व चार पहिया वाहन फंस जाते हैं। इसके अलावा शहर में जल जमाव की समस्या भी अब विकराल हो चुकी है। हल्की बारिश में हीं शहर के अधिकांश हिस्सों में जल जमाव आम बात है और ऐसे हालात में सड़क और खुले नालों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।