Bihar Police: ड्यूटी के दौरान रील्स बनाना इन पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी; एसपी ने चार को किया निलंबित
Rohtas News: एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कई अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भी रील्स बनाने की बातें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा कहीं जा रही है और इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर डाले गए विभिन्न पोस्ट भी अब डिलीट हो रहे हैं।

विस्तार
बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पुलिस अनुशासन एवं वर्दी की गरिमा को ताक पर रख रील्स बनाने वाले एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। रोहतास एसपी के इस कड़े फैसले से जहां एक तरफ पुलिस पदाधिकारीयों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर रोहतास वासियों ने एसपी की सख्त कार्रवाई का स्वागत किया है।

ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम पर बना रहे थे रील्स
बता दें कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाने में पदस्थापित एक महिला एसआई समेत कुछ पुलिसकर्मी बीते कई दिनों से ड्यूटी के दौरान रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे थे और दिलचस्प बात यह है कि सभी पुलिस कर्मीयों द्वारा वर्दी में हीं हथियार के साथ भोजपुरी गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी थाना परिसर एवं सरकारी वाहनों का भी खूब उपयोग कर रहे थे।
एसपी ने किया निलंबित
वहीं मामला संज्ञान में आते ही रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पुलिस अनुशासन की धज्जियां उड़ाने वाले एसआई सोनी कुमारी, सिपाही सोनू कुमार समेत दो अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और ड्यूटी के दौरान वर्दी की गरिमा एवं मर्यादा के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने पहले हीं पुलिस कर्मियों को वर्दी में रील्स बनाने पर ऐतराज जताया है, लेकिन इसके बावजूद वर्दी, हथियार, पुलिस वाहन तथा थाना परिसर का इस तरह इस्तेमाल बिहार पुलिस की छवि को धूमिल करता है।