{"_id":"691c3dadcc542508c80f83ee","slug":"rohtas-bihar-news-suspicious-death-of-a-young-man-in-love-affair-half-burnt-body-recovered-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3642169-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: प्रेम प्रसंग में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, अधजला शव हुआ बरामद; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: प्रेम प्रसंग में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, अधजला शव हुआ बरामद; पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:35 PM IST
सार
Bihar News: प्रेम प्रसंग में हुये युवक के मौत का मामला अब हत्या एवं आत्महत्या के बीच फंसता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां मृतक के परिजन प्रेमिका के घरवालों पर जलाकर मारने की आशंका जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं।
विज्ञापन
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले से मंगलवार को प्रेम प्रसंग में एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया मोहल्ले से पुलिस ने एक युवक का अधजला शव बरामद किया है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। मृतक की पहचान न्यू एरिया मोहल्ला निवासी राकेश कुमार के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो बीकाॅम की पढ़ाई कर रहा था।
Trending Videos
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
वहीं युवक की मौत के पीछे प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह न्यू एरिया मोहल्ले में एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गये और सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाकर घटनास्थल से कई सबूत इकट्ठा किया और पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: राजद के आरोप का चुनाव आयोग ने दिया जवाब, इन तर्कों के जरिए कहा- EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं
मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
प्रेम प्रसंग में हुये युवक के मौत का मामला अब हत्या एवं आत्महत्या के बीच फंसता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां मृतक के परिजन प्रेमिका के घरवालों पर जलाकर मारने की आशंका जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं। यह भी बात सामने आ रही है कि युवक ने खुद हीं पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की सूक्ष्मता से हो रही जांच- एएसपी
पूरे मामले में डेहरी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि मंगलवार की सुबह डेहरी नगर थाने को एक युवक के अधजला शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है और एफसएल टीम घटनास्थल से कई सबूत इकट्ठा कर मामले की जांच में जुटी है।