Bihar: स्पीड का कहर लेकिन किस्मत मेहरबान! अनियंत्रित कंटेनर नदी में गिरा, चालक चमत्कारिक रूप से बचा
मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार कंटेनर वैन एनएच-722 पर स्थित करजा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कदाने नदी में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई। कंटेनर में मौजूद दोनों चालक स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शिशा तोड़कर बाहर निकाले गए। हालांकि उन्हें हल्की चोटें आई हैं, लेकिन बड़ी जनहानि होने से टल गई।
घटना करजा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर–छपरा मुख्य सड़क मार्ग पर हुई, जहां एक खाली कंटेनर वैन मुजफ्फरपुर की ओर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक मुड़ा, जिससे कंटेनर चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में गिर गया।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और किसी तरह दोनों चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और कई मिनटों तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
करजा थाना प्रभारी रामकृष्ण परम हंस ने बताया कि कंटेनर मुजफ्फरपुर शहर के रेवा रोड में दूध उतारकर लौट रहा था। इसी बीच करजा पुल के पास ट्रैक्टर के अचानक मुड़ने से कंटेनर अनियंत्रित हो गया और नदी में जा गिरा। उन्होंने पुष्टि की कि चालक सुरक्षित हैं और पुलिस टीम कंटेनर को क्रेन की मदद से बाहर निकालने की कवायद में जुटी है।घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते चालक बाहर नहीं निकलते, तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।