Bihar: साइबर ब्लैकमेलर गिरफ्तार, पति की आवाज बनाकर महिलाओं को फंसाता था, 50 से ज्यादा पीड़िताओं का कबूलनामा
बेतिया साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल करता था। आरोपी महिलाओं के पति की आवाज बनाकर उन्हें धमकाता था और अश्लील हरकतें करवाकर उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता था।
विस्तार
बेतिया साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उस साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जो महिलाओं को वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करता था। आरोपी महिलाओं के पति की आवाज बनाकर उन्हें धमकाता था और फिर वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर कर उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अब तक 50 से अधिक महिलाओं को इसी तरीके से जाल में फंसा चुका है।
पूरा मामला तब उजागर हुआ जब एक पीड़िता ने बेतिया साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में महिला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति की आवाज बनाकर फोन किया और कहा कि उसका पति गलत काम करते हुए पकड़ा गया है। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और बाद में महिला को वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद आरोपी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
घटना के आधार पर कांड संख्या 21/25, दिनांक 08 जून 2025 दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। तकनीकी अनुसंधान और कॉल डिटेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के जैतिया, पुड्डुकिया निवासी 27 वर्षीय सचिन कुमार तिवारी (पिता—मुरारी तिवारी) के रूप में की। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें पीड़िता की वॉट्सऐप वीडियो कॉल की अश्लील स्क्रीन रिकॉर्डिंग मिली।
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इसी तरीके से लगभग 50–52 महिलाओं और युवतियों को डरा-धमकाकर वीडियो बनवा चुका है। पुलिस अब अन्य पीड़िताओं की पहचान करने में जुटी है। बेतिया पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, खासकर वीडियो कॉल का जवाब न दें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ब्लैकमेलिंग की घटना होने पर तुरंत साइबर थाना को सूचित करें।