{"_id":"691bf2ddd216fa8e9f081903","slug":"muzaffarpur-bihar-news-bsap-police-van-collied-with-truck-jawan-injured-all-return-after-election-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3641956-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: BSAP जवानों की बस ट्रक से टकराई, चार गंभीर रूप से घायल, चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: BSAP जवानों की बस ट्रक से टकराई, चार गंभीर रूप से घायल, चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:01 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर के एनएच-28 कच्ची पक्की दीघरा के पास चुनाव ड्यूटी से लौट रही BSAP जवानों की बस एक ट्रक से टकरा गई। बस चालक को अचानक नींद आने के कारण हुई इस भीषण टक्कर में चार जवान गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं।
विज्ञापन
जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-28 कच्ची पक्की दीघरा के पास अहले सुबह BSAP जवानों को लेकर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कई जवान घायल हो गए, जबकि चार जवानों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, पश्चिम चंपारण के बगहा से चुनाव ड्यूटी पूरी कर मुंगेर जिले के जमालपुर लौट रही BSAP की बस तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान कच्ची पक्की दीघरा के समीप NH-28 पर आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जवानों की बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और जवानों के अनुसार, हादसे का कारण बस चालक को झपकी आ जाना बताया जा रहा है। घने कोहरे और नींद की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ट्रक में जा भिड़ी। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और चार गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में मौजूद अन्य जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने बताया कि “आज सुबह BSAP जवान चुनाव ड्यूटी पूरी कर जमालपुर लौट रहे थे। इसी दौरान कच्ची पक्की दीघरा के पास उनकी बस ट्रक से टकरा गई। चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसा कोहरे और चालक को अचानक नींद आने के कारण हुआ। सभी जवान सुरक्षित हैं और आगे की यात्रा की तैयारी की जा रही है।” पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों और जवानों के अनुसार, हादसे का कारण बस चालक को झपकी आ जाना बताया जा रहा है। घने कोहरे और नींद की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ट्रक में जा भिड़ी। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और चार गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में मौजूद अन्य जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने बताया कि “आज सुबह BSAP जवान चुनाव ड्यूटी पूरी कर जमालपुर लौट रहे थे। इसी दौरान कच्ची पक्की दीघरा के पास उनकी बस ट्रक से टकरा गई। चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसा कोहरे और चालक को अचानक नींद आने के कारण हुआ। सभी जवान सुरक्षित हैं और आगे की यात्रा की तैयारी की जा रही है।” पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।