{"_id":"685ea45ef01406ab030c4dc9","slug":"rohtas-bihar-news-young-man-participating-in-procession-died-due-to-electric-shock-dozen-burns-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3106386-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : जुलूस के दौरान हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में कई लोग झूलसे, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : जुलूस के दौरान हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में कई लोग झूलसे, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सासाराम
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Fri, 27 Jun 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : जुलूस में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई लोग इस घटना में घायल लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान एक शख्स की मौत हो गयी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

सदर अस्पताल में इलाजरत घायल
विस्तार
रोहतास जिले के अकबरपुर बाजार से शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ। अकबरपुर के कर्बला मैदान से मोहर्रम पर्व पर निकाले जा रहे चांद जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से जुलूस में शामिल दर्जनों लोग झुलस गए। इस घटना में इस्माइल (20) नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि चांद जुलूस में शामिल कई बच्चे हाथों में बड़े-बड़े झंडे लेकर नारे लगा रहे थे, तभी अचानक एक झंडा बिजली की तार के संपर्क में आ गया, जिससे कई लोग करंट की चपेट में आ गये। करंट लगते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। घायलों में ज्यादातर युवक हैं और कई की स्थिति गंभीर बताई जाती है। घायलों में अफजल खान, आजम खान, हसन राजा, नमीर खान आदि शामिल हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
इधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग टू सी को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन एवं बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। उनका कहना था कि शांति समिति की बैठक में जुलूस के दौरान शटडाउन लेने की बात कही गई थी। साथ हीं जर्जर तारों की मरम्मती एवं ऊंचा करने के लिए भी बिजली विभाग में कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया और नतीजतन दर्जनों लोग हादसे का शिकार हो गये। आक्रोशित ग्रामीण दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने, घायलों को समुचित इलाज के साथ उचित मुआवजा देने एवं जर्जर तारों की तत्काल मरम्मती कराने की मांग की है। हालांकि हादसे की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंची रोहतास पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए घायलों के संदर्भ में अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर बीके पुष्कर ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान करंट से झूलसे दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है।