Bihar News: नालंदा में सड़क हादसे में किशोर की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल
नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव के पास शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय रोहित कुमार की मौत हो गई। वे अपने दोस्त विकास के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने इस्लामपुर जा रहे थे।

विस्तार
नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलपुर गांव के समीप शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो बेगूसराय जिला के मियाचक गांव के निवासी राजेश ठाकुर के पुत्र थे। रोहित वर्तमान में अपने ननिहाल सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह में रह रहे थे। हादसे में उनका दोस्त विकास गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।

पढ़ें: सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रोहित और विकास दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए इस्लामपुर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। छबीलापुर थाना अध्यक्ष मुरली आजाद ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति को देखते हुए विकास को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रोहित को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि संभवतः बाइक गाड़ी से चकमा खाने के बाद पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।