Bihar News: रमना मैदान में शान से फहराया तिरंगा, भोजपुर ने पूरे उत्साह के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
भोजपुर जिले में 77वें गणतंत्र दिवस को पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। आरा स्थित ऐतिहासिक रमना मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
विस्तार
पूरे देश के साथ-साथ भोजपुर जिले में भी 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के ऐतिहासिक रमना मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहरते ही पूरा मैदान देशभक्ति के रंग में रंग गया।
समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण से हुई। इसके बाद विधिवत झंडोत्तोलन किया गया। परेड में पुलिस बल, होमगार्ड सहित विभिन्न टुकड़ियों ने अनुशासन और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, सामाजिक जागरूकता और भोजपुर जिले के विकास कार्यों को दिखाया गया।
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
इस मौके पर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उन वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी और संविधान की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भोजपुर जिला लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
समारोह में जिला परिषद के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान रमना मैदान देशभक्ति के नारों से गूंजता रहा और माहौल पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से भरा रहा।