{"_id":"68c066cb402b2541b8016a5f","slug":"after-rjd-party-mla-bhai-virendra-now-purnea-mp-pappu-yadav-viral-audio-abusive-language-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pappu Yadav : सांसद पप्पू यादव की गालीबाजी ऐसी कि MLA भाई वीरेंद्र भी फेल; धमकी का ऑडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pappu Yadav : सांसद पप्पू यादव की गालीबाजी ऐसी कि MLA भाई वीरेंद्र भी फेल; धमकी का ऑडियो वायरल
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News : बिहार के राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक पंचायत सचिव के साथ ऑडियो वायरल हुआ तो इतना बवाल मचा था। उससे ज्यादा गालीबाजी का ऑडियो अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का सामने आया है।
पप्पू यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के चर्चित विधायक भाई वीरेन्द्र और पंचायत सेवक के वायरल ऑडियो की खूब चर्चा हुई। उस ऑडियो की वजह से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक महकमे में भाई वीरेन्द्र और राजद की खूब किरकिरी हुई। यह मामला थाना तक पहुँच गया और पंचायत सचिव ने भाई वीरेन्द्र पर जाति सूचक शब्दों का प्रोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी था। अब एक ऐसा ही एक और ऑडियो फिर वायरल हुआ है, जिसमें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने न सिर्फ अपनी मर्यादा को तो तार-तार कर ही दिया, बल्कि इसके साथ-साथ तुमताम करते हुए खूब धमकी भी दी। इस वायरल ऑडियो ने भाई वीरेन्द्र के ऑडियो को भी फेल कर दिया।
Trending Videos
यह बातचीत पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी के बीच हो रही है। इस ऑडियो में सांसद पप्पू यादव अधिकारी पर एक एंबुलेंस ड्राइवर को नौकरी पर रखने के लिए कथित तौर पर गाली-गलौज और धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। क्या है ऑडियो में? ऑडियो की शुरुआत में पप्पू यादव के पीए आदिल कॉल करते हैं और दूसरी तरफ शेखर झा नाम के एक शख्स बताये जाते हैं। इसके बाद सांसद खुद बात करते हुए एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने के लिए दबाव डालते हैं। सांसद पप्पू यादव अधिकारी पर “लतखोरी” और पैसों के लिए इधर-उधर करने की बात कहते हैं। जब अधिकारी उनसे "इज्जत से बात करने" की गुजारिश बात करते हैं, तो पप्पू यादव का लहजा और सख्त हो जाता है। हालांकि, इस वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है, पर यह घटना सरकारी अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव और संवाद के गिरते स्तर को उजागर करती है। यह मामला अब जाँच का विषय बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑडियो को सुनने से पता चलता है कि मामला एम्बुलेंस के ड्राइवर से जुड़ा हुआ है। वायरल ऑडियो में एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने की पैरवी पप्पू यादव एनएचएआई के अधिकारी से कर रहे हैं। बातचीत की शुरुआत पप्पू यादव के पीए आदिल से होती है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के पीए आदिल ने एनएचएआई के अधिकारी को कॉल लगाया और कहा कि इंचार्ज साहब बोल रहे हैं क्या? शेखर झा बोल रहे है क्या?
उधर से आवाज आती है कि हां..फिर पप्पू यादव के पीए आदिल कहते हैं कि माननीय सांसद पप्पू यादव की टीम से बोल रहे हैं.. माननीय सांसद जी बात करेंगे..मोबाइल पप्पू यादव को दिया जाता है। फिर पप्पू यादव कहते हैं कि शेखर जी...शेखर जी ..इतना सुनते ही एनएचएआई के अधिकारी भाई वीरेन्द्र वाले पंचायत सचिव संदीप कुमार के अंदाज में कहते हैं..
NHAI अफसर: हां.हां.हां।
पप्पू यादव: इतना लूज मत होईए हां..हां..थोड़ा सा टाइट रहिये, ये जो मामला बताया आपको..एम्बुलेंस में थे ड्राइवर के पद पर थे.. मनीष को रख लो यार।
NHAI अफसर: हमारे अंदर का चीज नहीं है यह।
पप्पू यादव: जो है इसको रखो। (धौंस दिखाते हुए)
NHAI अफसर: हम कहां से रखे?
पप्पू यादव: अभी कहां हो तुम?
NHAI अफसर: हम दिल्ली में हैं।
पप्पू यादव: लतखोरी खत्म हो जाएगा 2 मिनट में।
NHAI अफसर: अच्छा?
पप्पू यादव: ई जो पैसा के लिए इधर-उधर करते हैं 2 मिनट में ठीक हो जाओगे।
NHAI अफसर: अच्छा?
अधिकारी के इस रवैये से पप्पू यादव आग-बबूला हो जाते है। वह गाली देते हुए अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछते हैं कि घर कहां है इस ....का ? तब बताया जाता है कि सर यही पूर्णिया में रहता है, हॉस्पिटल में।
पप्पू यादव- हॉस्पिटल में क्या करता है वह?
सर एनएचएआई रोड में रहता है, जिसके बाद पप्पू यादव बोलते हैं कि ये तो बोल रहा है कि हम दिल्ली में रहते हैं? उस वक्त उक्त अधिकारी लाइन पर बने रहते हैं। फिर पप्पू यादव पूछते हैं कि..कब आ रहे हैं आप इधर?
NHAI अफसर: काहे हम आपको बोले?
पप्पू यादव: तुम्हारा दिमाग खराब है क्या रे?
NHAI अफसर: सांसद जी।
पप्पू यादव: तुम्हारा दिमाग खराब है ?
NHAI अफसर: सांसद जी आप सांसद हैं।
पप्पू यादव: हम जो पूछ रहे हैं उसका जवाब दो।
NHAI अफसर: सांसद जी आप सांसद हैं।
NHAI अफसर: सांसद हैं इज्जत से बात कीजिए।
पप्पू यादव: तुम्हारा दिमाग खराब है का?
पप्पू यादव: तुम आओ लौट के (गाली)। तुम लौट के आओ दिन में तुमको बताता हूं।
NHAI अफसर: इज्जत से बात कीजिए।
फिलहाल इस वायरल ऑडियो की एक बार फिर चर्चा बढ़ गई है। राजनीतिक गलियारों में सत्ता पक्ष को एक मुद्दा मिल गया है। ऐसे में एनडीए पार्टी आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में इस मुद्दे को भी खूब भुनाएगी।