{"_id":"68bfa2cf110590709902935b","slug":"alertness-on-bihar-nepal-border-amid-violent-protests-in-nepal-situation-normal-in-kishanganj-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नेपाल में प्रदर्शन का असर, किशनगंज सीमा पर सुरक्षा कड़ी, चौकसी बढ़ी लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नेपाल में प्रदर्शन का असर, किशनगंज सीमा पर सुरक्षा कड़ी, चौकसी बढ़ी लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 09 Sep 2025 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार
नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं के आंदोलन के बाद बिहार के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किशनगंज जिले की नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त जारी है, लेकिन जनजीवन पूरी तरह सामान्य है और आवाजाही में कोई बाधा नहीं है।

पाल में प्रदर्शन के बाद किशनगंज में सुरक्षा तेज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य इलाकों में युवाओं के आंदोलन के बीच बिहार के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किशनगंज जिले के दिघलबैंक, कादोगांव, टेढ़ागाछ, गलगलिया, खनियाबाद, कंचनबाड़ी, फतहपुर और पेकटोला सहित नेपाल सीमा से लगे कई इलाकों में पुलिस और एसएसबी चौकसी बरत रहे हैं।
सीमा पर लगातार संयुक्त गश्त की जा रही है और यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि जांच के बाद सामान्य रूप से आने-जाने की अनुमति दी जा रही है और जनजीवन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है।
पढ़ें: वैशाली में ऑनलाइन ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; थाने में शिकायत करने पर देते थे धमकी

Trending Videos
सीमा पर लगातार संयुक्त गश्त की जा रही है और यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि जांच के बाद सामान्य रूप से आने-जाने की अनुमति दी जा रही है और जनजीवन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: वैशाली में ऑनलाइन ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; थाने में शिकायत करने पर देते थे धमकी
नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गया है। झाम्पा जिले के बिरता मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका कार्यालय में तोड़फोड़ की। अब तक इस आंदोलन में 16 से 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नेपाल पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। भारत-नेपाल सीमा से लगे किशनगंज जिले में हालांकि फिलहाल हालात पूरी तरह सामान्य हैं और लोगों की आवाजाही बाधित नहीं हुई है।