Bihar: बांग्लादेशी नागरिक पकड़ाया, बिहार के सीमावर्ती जिले में मंदिर के पास लगा रहा था चक्कर; वापस भेजा जा रहा
Bihar News: पूछताछ और जांच के दौरान पकड़े गए शख्स की पहचान मोहम्मद सलाम मंडल के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के नौगांव जिले का निवासी है। इस बात की पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों ने भी की। पुलिस ने गुरुवार दोपहर उसे BSF के हवाले कर दिया।

विस्तार
किशनगंज जिले में एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया। बीते रविवार रात शहर के लाइनपाड़ा स्थित झूलन मंदिर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया। वह कई बार उसी इलाके में चक्कर लगा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को शक हुआ।

शक की सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गई। पूछताछ और जांच के दौरान उसकी पहचान मोहम्मद सलाम मंडल के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के नौगांव जिले का निवासी है। इस बात की पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों ने भी की।
पढ़ें: आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट, फिर चली गोली, तीन लोग घायल; पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने गुरुवार दोपहर उसे BSF के हवाले कर दिया। इसके बाद BSF ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) से संपर्क कर उसकी नागरिकता की पुष्टि की। दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियां समन्वय बैठक कर उसे बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया में जुटी हैं। BSF के असिस्टेंट कमांडेंट खुद सदर थाना पहुंचे और बांग्लादेशी नागरिक को अपनी हिरासत में लिया। जल्द ही उसे BGB को सौंप दिया जाएगा।