Bihar Accident: पूर्णिया में दिल दहला देने वाला हादसा, घर की दीवार गिरने से 11 वर्षीय मासूम की मौत
Bihar: बताया जा रहा है कि फरहान घर के बाहर बनी नई दीवार के पास खड़ा था। अचानक 5 इंच चौड़ी कमजोर दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई। दीवार के नीचे दबने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार
पूर्णिया के कसाई मोहल्ले में रविवार को एक दुखद घटना हुई। निर्माणाधीन घर की बाउंड्री दीवार अचानक गिर जाने से 11 वर्षीय मासूम की दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार इलाके में रहने वाले मो. वसीम के घर पर हुई। उनका पुत्र मो. फरहान घर के बाहर बनी नई दीवार के पास खड़ा था। अचानक 5 इंच चौड़ी कमजोर दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई। दीवार के नीचे दबने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिवार और आसपास के लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया। अस्पताल पहुँचने तक उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने सभी प्रयास किए, लेकिन फरहान इलाज के दौरान दम तोड़ गया।
पढ़ें: छपरा में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर, चालक और दो बच्चों की मौत
मृतक के जीजा मो. असगर ने बताया कि दीवार का निर्माण केवल एक महीने पहले हुआ था और इसमें सुरक्षा के लिए पिलर नहीं लगाए गए थे। स्थानीय लोगों ने भी घरवालों को कई बार दीवार को मजबूत करने की सलाह दी थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
फरहान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया है और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।