Bihar Accident: किशनगंज में बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर, एक युवक की मौत; दूसरा गंभीर
Bihar Accident News: घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।

विस्तार
किशनगंज में गुरुवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नटवापाड़ा के पास सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच यह हादसा हुआ। अमलझाड़ी निवासी हाशिम आलम (32) अपने साथी शालिम आलम (23) के साथ बाइक से बहादुरगंज से किशनगंज मुख्यालय की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

पढ़ें: प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद किशोरी ने की आत्महत्या, गांव में छाया मातम; पुलिस कर रही जांच
हादसे में हाशिम आलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शालिम आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल, किशनगंज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।