Bihar Election: 'लालटेन वालों की माई बहन योजना का फॉर्म न भरें', किशनगंज में जदयू नेता संजय झा का राजद पर हमला
Bihar Election 2025: 2020 के विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए संजय झा ने कहा कि नीतीश सरकार सबके लिए काम करती है। सड़क, पुल और अन्य योजनाओं का लाभ सिर्फ एनडीए समर्थकों तक सीमित नहीं है।
विस्तार
किशनगंज पहुंचे एनडीए की समीक्षा बैठक के दौरान गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इंडिया गठबंधन की ‘माई बहन योजना’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालटेन वालों का फॉर्म न भरें। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसा करने पर मुख्यमंत्री के 10 हजार रुपए आपके खाते से निकाल लिए जाएंगे।
संजय झा ने आगे कहा कि आज किशनगंज बाजार में लालटेन भी नहीं मिलता, लेकिन ये लोग अभी भी लालटेन लेकर घूम रहे हैं। पूर्णिया के विकास को लेकर उन्होंने कई घोषणाएं कीं। झा ने बताया कि पूर्णिया से दुबई और जेद्दा तक हवाई सेवा शुरू होगी। इसके अलावा जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी प्रारंभ किया जाएगा।
पढ़ें; 650 करोड़ की टैक्स हेराफेरी में चला सीमा–सचिन का नाम, दरभंगा के झा बंधु फिर सुर्खियों में
2020 के विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए झा ने कहा कि नीतीश सरकार सबके लिए काम करती है। सड़क, पुल और अन्य योजनाओं का लाभ सिर्फ एनडीए समर्थकों तक सीमित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
वहीं, मंत्री लेसी सिंह ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए प्रति परिवार 10 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। किशनगंज के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने 15 सितंबर को पूर्णिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की।