सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Crime: Firing of bullets in Purnia over rotten brinjal news in Hindi

Bihar Crime: सड़े हुए बैगन को लेकर पूर्णिया में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो युवक गंभीर; वार्ड पार्षद पर लगा आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 08 Sep 2025 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Crime News Today: सदर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फायरिंग और रंगदारी दोनों ही मामलों में सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी।

Bihar Crime: Firing of bullets in Purnia over rotten brinjal news in Hindi
सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया में रविवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सड़े बैगन को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते गोलीबारी और ईंट-पत्थरबाजी में बदल गई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

loader
Trending Videos

गोली चलाने का आरोप नगर निगम के वार्ड 36 के पार्षद विलास चौधरी और उनके समर्थकों पर लगा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ, कटिहार मोड़ टीओपी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

घायल सूरज कुमार, जो खुश्कीबाग वार्ड 38 निवासी माहेश्वरी तुरी का पुत्र है और "आदि शक्ति युवा सेवा संघ" से जुड़ा है, ने बताया कि वार्ड पार्षद और उनके समर्थक खुश्कीबाग बाजार में किसानों व सब्जी विक्रेताओं से जबरन रंगदारी वसूलते हैं। संघ इसका विरोध करता रहा है। रविवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गोलीबारी हो गई। गोली लगने से सूरज कुमार घायल हुआ जबकि वार्ड पार्षद का भाई वीरेंद्र चौधरी ईंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


पढ़ें:  गया जी आ रहे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, करेंगे पिंडदान और एकादश भागवत कथा

वहीं, वीरेंद्र चौधरी का कहना है कि संघ के अध्यक्ष निकेश कुमार मेहता कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मार्केट में दबदबा बनाना चाहते हैं, जिसका वार्ड पार्षद विरोध कर रहे थे। इसी रंजिश में हमला हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि आदिल आरजू भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। उन्होंने डॉक्टरों से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया और मामले की जानकारी सांसद पप्पू यादव को दी।

सदर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फायरिंग और रंगदारी दोनों ही मामलों में सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी। यह घटना एक बार फिर पूर्णिया की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब एक जनप्रतिनिधि पर सीधे गोलीबारी और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप  लगे हों।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed