{"_id":"68cc22e294e96141810d601e","slug":"bihar-double-engine-government-is-being-infiltrated-in-seemanchal-swami-avimukteshwarananda-took-a-dig-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: 'डबल इंजन सरकार होने के बावजूद सीमांचल में घुसपैठ हो रही है', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कसा तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: 'डबल इंजन सरकार होने के बावजूद सीमांचल में घुसपैठ हो रही है', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कसा तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: शंकराचार्य ने सीमांचल क्षेत्र में गौ हत्या और तस्करी पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं की सुरक्षा सरकार का मुख्य काम है। जब लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं, तो राज्य की सीमा में घुसपैठ कैसे हो रही है? पढ़ें पूरी खबर

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कथावाचक रामभद्राचार्य के एक बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में नई हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने राज्य के एक हिस्से को 'मिनी पाकिस्तान' कहा है। यह बयान ऐसे समय आया है जब योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री हैं। इस बयान पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, और यह सीधे तौर पर योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।

इसी कड़ी में शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रामभद्राचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पूछा कि अगर उत्तर प्रदेश में सचमुच 'मिनी पाकिस्तान' बन रहा है, तो इसका मतलब है कि छह साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे योगी आदित्यनाथ इसे बनने से रोक नहीं पा रहे हैं, या फिर रामभद्राचार्य झूठ बोल रहे हैं। शंकराचार्य ने कहा कि इन दोनों में से एक बात तो सच होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ के शासन में ऐसा हो रहा है, तो इसका मतलब कोई न कोई मिलीभगत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: पटना जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अब 07 अक्तूबर से, जानें कहां-कहां होंगे मैच
सीमांचल में तस्करी पर भी बोले
शंकराचार्य ने सीमांचल क्षेत्र में गौ हत्या और तस्करी पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं की सुरक्षा सरकार का मुख्य काम है। जब लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं, तो राज्य की सीमा में घुसपैठ कैसे हो रही है? उन्होंने एक बड़े नेता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब 'डबल इंजन' की सरकार में भी घुसपैठ हो रही है, तो इसका मतलब है कि सरकार उसे रोक नहीं पा रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा अगर सरकार घुसपैठ नहीं रोक सकती, तो उसे वोट क्यों दिया जाए? शंकराचार्य ने यह भी कहा कि ऐसी सरकारें कमजोर हैं जो घुसपैठ को नहीं रोक पा रही हैं। उन्होंने सीमा पर कड़ी चौकसी रखने और वहां तैनात लोगों को विशेष सुरक्षा और समर्थन देने की जरूरत पर जोर दिया।