{"_id":"690f526c20f7e7ef8e0ce0df","slug":"bihar-election-pawan-singh-could-not-reach-the-rally-venue-due-to-the-crowd-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: भीड़ के कारण सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके पवन सिंह, रोड शो करके बताया मोदी-नीतीश की जोड़ी हिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: भीड़ के कारण सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके पवन सिंह, रोड शो करके बताया मोदी-नीतीश की जोड़ी हिट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 08 Nov 2025 07:53 PM IST
सार
Bihar Election: अपने संबोधन के दौरान पवन सिंह बेहद भावुक दिखे और उन्होंने खुद को स्टार नहीं बल्कि जनता का सेवक बताया। उन्होंने कहा कि मुझको आपने ही बनाया है। इतना आशीर्वाद दिया कि जहां भी खड़ा रहता हूं आपका आशीर्वाद बोलता है।
विज्ञापन
मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह शनिवार को पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में भारी जनसैलाब के कारण सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके। जनसैलाब इतना जबरदस्त था कि रणभूमि मैदान से सभा स्थल तक का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते उन्हें अपनी रोड शो वैन पर खड़े होकर ही जनसमूह को संबोधित करना पड़ा।
Trending Videos
पवन सिंह और बीजेपी प्रत्याशी विजय खेमका को भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार अपील करनी पड़ी, लेकिन उत्साह से भरी भीड़ नियंत्रण में नहीं आई। भारी भीड़ के कारण बीजेपी प्रत्याशी विजय खेमका को भी रोड शो वैन पर ही रहना पड़ा। सभा स्थल के बजाय, इसी वैन से पवन सिंह ने एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका को वोट देकर जिताने की अपील की और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का आह्वान किया। अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए, पवन सिंह को वैन से संबोधन के बाद, हवाई रास्ते से अगले सभा स्थल, कसबा स्थित जगेली के लिए निकलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: औरंगाबाद में सुबह चाय की चुस्कियों के बाद अब युवाओं से चर्चा, किन मुद्दों पर हुई बात; जानें
अपने संबोधन के दौरान पवन सिंह बेहद भावुक दिखे और उन्होंने खुद को स्टार नहीं बल्कि जनता का सेवक बताया। उन्होंने कहा कि मुझको आपने ही बनाया है। इतना आशीर्वाद दिया कि जहां भी खड़ा रहता हूं आपका आशीर्वाद बोलता है। मैं कोई स्टार नहीं। आपसे बड़ा कोई नहीं है। आपसे ही हीरो बना हूं। लव यू आप सभी को। उन्होंने लोगों को उनके वोट की कीमत समझाते हुए कहा कि आपके एक वोट से आपके बच्चे और परिवार का भविष्य तय होगा।
पवन सिंह ने चुनावी अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को हिट बताया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी जी, राज्य में नीतीश जी और कसबा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के लिए अपना प्रसिद्ध गाना गुनगुनाया जोड़िया मोदीया नीतीशजी के हिट भईल।