सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Elections 2025: JDU and BJP cornered Congress over Congress AI video Viral in Bihar

बिहार में फिर सियासी विवाद: कांग्रेस के AI वीडियो पर पीएम मोदी और उनकी मां का अपमान? जदयू ने घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 12 Sep 2025 08:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे ओछी राजनीति करार दिया और कहा कि यह वीडियो न सिर्फ प्रधानमंत्री और उनकी मां, बल्कि देश के हर मां-बेटे के रिश्ते और गरीबों का अपमान है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को अब ऐसी विपरीत बुद्धि आ रही है।

Bihar Elections 2025: JDU and BJP cornered Congress over Congress AI video Viral in Bihar
AI वीडियो पर सियासी बयानबाजी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार की राजनीति में एक नया विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस द्वारा एक AI-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद, बीजेपी और जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी से मिलते-जुलते किरदारों पर आधारित है।

loader
Trending Videos


बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर यह 36 सेकंड का वीडियो शेयर किया। इसमें एक व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी के रूप में और एक महिला उनकी मां के रूप में दिखाई गई। वीडियो में काल्पनिक संवाद के दौरान मां अपने बेटे से पूछती हैं, राजनीति के लिए कितना गिरोगे? वीडियो के साथ कैप्शन था, साहब के सपनों में आईं मां।

विज्ञापन
विज्ञापन

एनडीए के नेताओं ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे ओछी राजनीति करार दिया और कहा कि यह वीडियो न सिर्फ प्रधानमंत्री और उनकी मां, बल्कि देश के हर मां-बेटे के रिश्ते और गरीबों का अपमान है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को अब ऐसी विपरीत बुद्धि आ रही है।


पढ़ें:  बसपा सरकार बनने पर हर वर्ग को न्याय और सुरक्षा की गारंटी, आकाश आनंद ने जताई प्रतिबद्धता

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि जो पार्टी देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति और उनकी मां का अपमान करने से नहीं हिचकिचाती, उससे जनता किसी तरह की उम्मीद नहीं रख सकती। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन प्रसाद ने इस घटना को हार की हताशा का नतीजा बताया। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही, बल्कि गालियों की कांग्रेस बन गई है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक दल प्रचार के लिए AI जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल और बढ़ा दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed