{"_id":"686c9fcf547f6384b2080233","slug":"bihar-news-five-injured-in-clash-between-two-groups-in-kishanganj-fir-filed-against-12-accused-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: किशनगंज में दो गुटों की भिड़ंत में पांच युवक घायल, पीड़ित पक्ष ने नामजद मामला दर्ज कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: किशनगंज में दो गुटों की भिड़ंत में पांच युवक घायल, पीड़ित पक्ष ने नामजद मामला दर्ज कराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार
चाट दुकान पर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 5 युवक घायल हो गए। घटना के दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। घायल पक्ष ने नामजद 12 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किशनगंज के जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने सोमवार शाम करीब 7 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इस हिंसक झड़प में 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार घायल पक्ष के मोहम्मद आलम ने बताया कि उनका बेटा सादाब रजा अपने दोस्तों मोहम्मद सायक, आसिफ रजा, नाहिद आलम, सबी रजा और गोलू के साथ दुकान पर खाना खा रहा था। तभी समिति प्रतिनिधि कमरूजमा, हसनैन, ताहमीद समेत 12 लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमलावरों ने पीछे से आसिफ रजा और नाहिद पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। वहीं सादाब रजा, मोहम्मद सायक और सबी रजा को भी बुरी तरह पीटा गया। सभी घायलों को बहादुरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: मृत शिक्षक को उपचुनाव ड्यूटी पर लगाया, प्रशासन की लापरवाही उजागर
पीड़ित पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों के जवाब में समिति प्रतिनिधि कमरूजमा ने कहा कि वे सिर्फ झगड़ा शांत कराने गए थे। उनका दावा है कि दो गुट आपस में भिड़ गए थे और उन्होंने सिर्फ बीच-बचाव की कोशिश की। सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं।
मामले को लेकर घायल पक्ष ने बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत दी है। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।