{"_id":"689ede3b87b12948350bed2f","slug":"bihar-news-tricolor-hoisted-in-purnia-on-the-night-of-august-14-tradition-continues-since-1947-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पूर्णिया में 14 अगस्त की रात को फहराया जाता है तिरंगा, 1947 से अब तक जारी है सिलसिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पूर्णिया में 14 अगस्त की रात को फहराया जाता है तिरंगा, 1947 से अब तक जारी है सिलसिला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 12:44 PM IST
सार
पूर्णिया जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने की परंपरा निराली है। यहां 15 अगस्त की सुबह नहीं बल्कि 14 अगस्त की रात 12 बजकर एक मिनट पर झंडा फहराया जाता है। जानें क्या है कहानी
विज्ञापन
पूर्णिया में 14 अगस्त की रात को फहराया तिरंगा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूरा देश जहां 15 अगस्त की सुबह तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाता है, वहीं बिहार के पूर्णिया जिले की कहानी सबसे अलग है। यहां 15 अगस्त का इंतजार नहीं किया जाता, बल्कि 14 अगस्त की रात 12 बजे ही तिरंगा फहरा दिया जाता है। इस अनोखी परंपरा से जुड़ी एक गहरी और भावुक कहानी है, जो 1947 के गौरवशाली इतिहास को आज भी जिंदा रखे हुए है। यह बात साल 1947 की है, जब भारत को आजादी मिली थी। उस वक्त पूर्णिया के स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह, रामनारायण साह और शमशुल हक अपने साथियों के साथ मिलकर आजादी की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
Trending Videos
जैसे ही 14 अगस्त की आधी रात को 12 बजकर 1 मिनट पर रेडियो पर भारत की आजादी की घोषणा हुई, इन वीर सपूतों ने उसी वक्त भट्टा बाजार स्थित झंडा चौक पर जोश और जुनून के साथ तिरंगा फहरा दिया। तब से यह परंपरा हर साल निभाई जाती है और यह स्थान देश के उन चुनिंदा जगहों में से एक बन गया है, जहां रात में ध्वजारोहण होता है। यह परंपरा सिर्फ पूर्णिया में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बाघा बॉर्डर की तरह एक अद्वितीय पहचान बन चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar : स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, चेहल्लुम पर दी श्रद्धांजलि
हर साल की तरह इस साल भी रात के 12 बजकर 1 मिनट पर यह ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पोते विपुल प्रसाद सिंह का कहना है कि यह परंपरा हमारे उन पूर्वजों की याद दिलाती है, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। यह एक ऐसा क्षण है, जो पूरे देश को भावुक कर देता है और हमें अपनी आजादी की कीमत का एहसास दिलाता है।
वहीं समाजसेवी अनिल चौधरी ने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश को आजाद किया। कितनी माताओं के मांग का सिंदूर मिट गया। कितनी बहनों ने अपने भाइयों को खो दिया, तब जाकर देश आजाद हुआ। स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें यह अवसर प्रदान किया है, हर वर्ष रात के 12 बजकर एक मिनट पर हम झंडा फहराते हैं। पूरे भारतवर्ष में एक बाघा बॉर्डर पर और दूसरा पूर्णिया के झंडा चौक पर ही रात्रि में झंडा फहराया जाता है। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग, जैसे सदर विधायक विजय खेमका, नगर निगम मेयर विभा कुमारी, भाजपा नेता सह अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।