Bihar News: जेई पंकज ठाकुर और वन अधिकारी चंदन कुमार की तू-तु, मैं-मैं का वीडियो वायरल, इन वजहों से भिड़े
Bihar News: बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) पंकज ठाकुर और वन विभाग के अधिकारी चंदन कुमार के बीच विवाद हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पंकज ठाकुर ने बिजली तारों की सुरक्षा के लिए पेड़ों की कटाई और छटाई का आदेश दिया था।
विस्तार
कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बिहार सरकार के दो विभागों के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई दे रही है। इस वीडियो में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) पंकज ठाकुर और वन विभाग के अधिकारी चंदन कुमार के बीच विवाद हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पंकज ठाकुर ने बिजली तारों की सुरक्षा के लिए पेड़ों की कटाई और छटाई का आदेश दिया था, जबकि चंदन कुमार ने बिना अनुमति के इस कार्य को रोकने की कोशिश की।
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि पंकज ठाकुर अपने वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर बात कर रहे हैं, जबकि उनके वरिष्ठ अधिकारी ने वन विभाग के अधिकारी को नियमों का हवाला देते हुए अपशब्द कहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों विभागों के बीच की तकरार को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।
पढ़ें: प्रशांत किशोर ने राजगीर में नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बिहार को शिक्षा और रोजगार की गारंटी चाहिए
हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि के लिए संबंधित विभागों से कोई बयान प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए, वायरल वीडियो में दिखाए गए घटनाक्रम की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती है। यह मामला प्रशासनिक स्तर पर जांच का विषय हो सकता है।