Bihar News: PFI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी गिरफ्तार, NIA की कड़ी पूछताछ जारी
किशनगंज के हलीम चौक से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। वह 2022 में पटना फुलवारी शरीफ टेरर फंडिंग केस के बाद से फरार चल रहा था और किशनगंज में उर्दू शिक्षक बनकर छिपा हुआ था।

विस्तार
किशनगंज के हलीम चौक से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की टीम पिछले तीन दिनों से टाउन थाना परिसर में उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, नदवी की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले की गई। वह अप्रैल से किशनगंज के हलीम चौक स्थित फातमा गर्ल्स स्कूल में उर्दू शिक्षक के रूप में कार्यरत था। अपनी पहचान छिपाने के लिए वह अन्य शिक्षकों से दूरी बनाए रखता था।

बताया जाता है कि 2022 में पटना के फुलवारी शरीफ में टेरर फंडिंग का मामला सामने आने के बाद से नदवी फरार चल रहा था। अब सुरक्षा एजेंसियां उससे बीते तीन वर्षों की गतिविधियों, PFI के भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की कथित योजना और बिहार में संगठन के विस्तार के लिए फंडिंग को लेकर पूछताछ कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
इसके अलावा, एजेंसियां उसके कॉल डिटेल्स, सरजील इमाम से संपर्क, आईएसआईएस और बांग्लादेशी आतंकी संगठनों से जुड़े संभावित लिंक की भी जांच कर रही हैं। हालांकि पूछताछ में नदवी अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा है। कटिहार निवासी नदवी का भाई किशनगंज के मोहिद्दीनपुर में ठेकेदारी करता है। एजेंसियां उसके पासपोर्ट और ओमान यात्रा की भी जांच कर रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, नदवी लंबे समय से शहर में रह रहा था, लेकिन अधिकांश को इसकी जानकारी नहीं थी।