{"_id":"692ef5d6d35619cca3027b77","slug":"jogbani-border-nepal-police-arrests-indian-with-banned-currency-2-5-lakh-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जोगबनी सीमा पर नेपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख भारतीय नोटों के साथ युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: जोगबनी सीमा पर नेपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख भारतीय नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अररिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 08:21 PM IST
सार
भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी रानी क्षेत्र में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय युवक मनीष यादव (25 वर्ष), निवासी उत्तर प्रदेश को प्रतिबंधित भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत-नेपाल सीमा के रानी क्षेत्र में नेपाल पुलिस ने मंगलवार को एक भारतीय युवक को प्रतिबंधित भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई रानी सीमा के एक नंबर बैरियर के पास की गई। जिला पुलिस कार्यालय मोरंग की डीएसपी कोपिला चुड़ाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान मनीष यादव (25 वर्ष), निवासी उत्तर प्रदेश, भारत के रूप में हुई है।
नेपाल में प्रवेश के दौरान संदेह होने पर उसे रोका गया और तलाशी ली गई। जांच में उसके पास से 500 रुपये के नोटों की पाँच गड्डियाँ, कुल ₹2,50,000 (दो लाख पचास हजार रुपये) बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद मनीष यादव को इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रखा गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई हेतु राजस्व अनुसंधान कार्यालय, इटहरी भेज दिया गया है।
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
गौरतलब है कि नेपाल में ₹100 से अधिक मूल्यवर्ग के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध लागू है। इसके बावजूद सीमा क्षेत्र के कई मनी एक्सचेंज काउंटरों पर ₹500 के नोटों का लेन-देन आम बात है, जिसके कारण कई बार भारतीय नागरिकों को 500 रुपये के नोट साथ रखने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Trending Videos
नेपाल में प्रवेश के दौरान संदेह होने पर उसे रोका गया और तलाशी ली गई। जांच में उसके पास से 500 रुपये के नोटों की पाँच गड्डियाँ, कुल ₹2,50,000 (दो लाख पचास हजार रुपये) बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद मनीष यादव को इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रखा गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई हेतु राजस्व अनुसंधान कार्यालय, इटहरी भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
गौरतलब है कि नेपाल में ₹100 से अधिक मूल्यवर्ग के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध लागू है। इसके बावजूद सीमा क्षेत्र के कई मनी एक्सचेंज काउंटरों पर ₹500 के नोटों का लेन-देन आम बात है, जिसके कारण कई बार भारतीय नागरिकों को 500 रुपये के नोट साथ रखने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है।