{"_id":"68c0dfa099e64a7dee01d758","slug":"kishanganj-woman-noorsada-khatun-dies-after-delivery-nursing-home-negligence-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: प्रसव के बाद मां की मौत, नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया बवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: प्रसव के बाद मां की मौत, नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया बवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 10 Sep 2025 07:47 AM IST
विज्ञापन
सार
किशनगंज के मोहसिना हेल्थ केयर में प्रसव के बाद 23 वर्षीय महिला नूरसदा खातून की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में हंगामा और तोड़फोड़ की।

शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज में टाउन थाना क्षेत्र स्थित मोहसिना हेल्थ केयर में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। मृतका की पहचान पश्चिम बंगाल के सुरजापुर निवासी 23 वर्षीय नूरसदा खातून के रूप में हुई है, जिसकी शादी 11 महीने पहले तसव्वुर हुसैन से हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर नूरसदा को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर जावेरिया शीरीन ने ऑपरेशन कर नूरसदा को बच्ची को जन्म दिलाया। मंगलवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों को कई बार स्थिति बताने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया।
पढ़ें: विजिलेंस टीम ने रिश्वत मामले में डंडारी सीओ को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी से पहले वायरल हुआ वीडियो
वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद मरीज को कार्डियक अरेस्ट के लक्षण दिखे। एनेस्थीसिया विशेषज्ञ को बुलाने के बाद नूरसदा को सिलीगुड़ी रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस में ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। नवजात बच्ची सुरक्षित है। मां की मौत से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर नूरसदा को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर जावेरिया शीरीन ने ऑपरेशन कर नूरसदा को बच्ची को जन्म दिलाया। मंगलवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों को कई बार स्थिति बताने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: विजिलेंस टीम ने रिश्वत मामले में डंडारी सीओ को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी से पहले वायरल हुआ वीडियो
वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद मरीज को कार्डियक अरेस्ट के लक्षण दिखे। एनेस्थीसिया विशेषज्ञ को बुलाने के बाद नूरसदा को सिलीगुड़ी रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस में ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। नवजात बच्ची सुरक्षित है। मां की मौत से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।