{"_id":"68be6e4f43b92bce1504de8c","slug":"nia-conducts-major-raid-in-katihar-s-sukhasan-village-one-person-taken-into-custody-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"NIA Raid : पहले आतंकी के प्रवेश पर अलर्ट, अब 8 जगहों पर NIA का रेड; देखें, बिहार में कहां पहुंची टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NIA Raid : पहले आतंकी के प्रवेश पर अलर्ट, अब 8 जगहों पर NIA का रेड; देखें, बिहार में कहां पहुंची टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटिहार
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 08 Sep 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के कटिहार जिले के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव निवासी इकबाल को हिरासत में लिया गया। उनके परिवार को नोटिस सौंपा गया और सर्च वारंट के आधार पर कार्रवाई की गई।
कटिहार के सुखासन गांव में NIA की छापेमारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देशभर में चल रही एनआईए की बड़ी कार्रवाई का असर अब बिहार के कटिहार जिले के सुखासन गांव तक पहुंच गया है। एनआईए की टीम ने सेमापुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव में अचानक छापेमारी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने गांव निवासी इकबाल को उनके घर से हिरासत में लिया है। टीम ने इकबाल के परिवार को लिखित नोटिस भी सौंपा। उनके भाई वसिक, जो CSP के संचालक हैं, ने बताया कि छापेमारी सर्च वारंट के आधार पर की गई थी और उसके बाद इकबाल को एजेंसी ने अपने साथ ले गया।
सूत्रों का कहना है कि सिर्फ इकबाल का घर ही नहीं, बल्कि गांव के करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। एनआईए की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण हालात को लेकर गंभीर और चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसी छापेमारी पहले कभी नहीं देखी। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुखासन में यह कार्रवाई किस वजह से हुई है और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी है। फिलहाल एनआईए की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पढ़ें: किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, चोरी के आरोपी को छुड़ाया; महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
कटिहार के सुखासन गांव में एनआईए की कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारी और ग्रामीण फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी के लिए इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos
सूत्रों का कहना है कि सिर्फ इकबाल का घर ही नहीं, बल्कि गांव के करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। एनआईए की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण हालात को लेकर गंभीर और चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसी छापेमारी पहले कभी नहीं देखी। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुखासन में यह कार्रवाई किस वजह से हुई है और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी है। फिलहाल एनआईए की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, चोरी के आरोपी को छुड़ाया; महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
कटिहार के सुखासन गांव में एनआईए की कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारी और ग्रामीण फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी के लिए इंतजार कर रहे हैं।