{"_id":"68c830079787460d5b08044d","slug":"nitish-kumar-praises-pm-modi-in-purnea-rally-highlights-bihar-development-and-job-promise-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: 'अब कोई गड़बड़ी नहीं होगी, NDA हमेशा रहेगा साथ; सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: 'अब कोई गड़बड़ी नहीं होगी, NDA हमेशा रहेगा साथ; सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पूर्णिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 15 Sep 2025 08:56 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्णिया में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी, लेकिन बीजेपी-जेडीयू सरकार बनने के बाद राज्य विकास की पटरी पर लौटा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए जितना काम किया है, उतना किसी और ने नहीं किया। नीतीश कुमार ने बिहार की जनता की तरफ से पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया। नीतीश कुमार ने कहा कि जब 2005 में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी, तभी से बिहार विकास की पटरी पर लौटा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बीच में कुछ समय के लिए वे अलग हो गए थे, जिसमें कुछ नेता गड़बड़ी कर देते थे। हालाँकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और कहा कि अब कोई गड़बड़ी नहीं होगी और वे हमेशा साथ रहेंगे।
सरकार की प्रमुख उपलब्धियां और भविष्य की घोषणाएं
अपने भाषण में नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि 20 लाख नौकरी देने के वादे के बावजूद अब तक 39 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। यह आंकड़ा चुनाव तक 50 लाख तक पहुंच जाएगा और अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ से अधिक नौकरी और रोज़गार दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: मंत्री जीवेश कुमार का पलटवार, तेजस्वी यादव पर करेंगे मानहानि का मुकदमा
सीएम ने कहा कि पहले बिहार में बिजली नहीं थी, लेकिन उनकी सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाई। अब सभी के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसके अलावा वृद्ध, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रोज़गार के क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, जिनमें रेल, बिजली और हवाई अड्डे से जुड़े काम शामिल हैं। नीतीश कुमार ने रैली में मौजूद जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री मोदी के लिए खड़े होकर तालियां बजाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इतना काम किया है कि उसे बताने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह सबको दिखाई दे रहा है।

Trending Videos
सरकार की प्रमुख उपलब्धियां और भविष्य की घोषणाएं
अपने भाषण में नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि 20 लाख नौकरी देने के वादे के बावजूद अब तक 39 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। यह आंकड़ा चुनाव तक 50 लाख तक पहुंच जाएगा और अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ से अधिक नौकरी और रोज़गार दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मंत्री जीवेश कुमार का पलटवार, तेजस्वी यादव पर करेंगे मानहानि का मुकदमा
सीएम ने कहा कि पहले बिहार में बिजली नहीं थी, लेकिन उनकी सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाई। अब सभी के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसके अलावा वृद्ध, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रोज़गार के क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, जिनमें रेल, बिजली और हवाई अड्डे से जुड़े काम शामिल हैं। नीतीश कुमार ने रैली में मौजूद जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री मोदी के लिए खड़े होकर तालियां बजाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इतना काम किया है कि उसे बताने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह सबको दिखाई दे रहा है।