सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   PM Modi Bihar Visit: PM Modi's huge public meeting will be held in Gulabbag, Purnia

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी की पूर्णिया रैली का स्थान बदला, अब गुलाबबाग में होगी जनसभा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 01 Sep 2025 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान बहुप्रतीक्षित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

PM Modi Bihar Visit: PM Modi's huge public meeting will be held in Gulabbag, Purnia
तैयारी का लिया गया जाएजा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को प्रस्तावित पूर्णिया दौरे से पहले उनकी जनसभा के स्थल में बदलाव किया गया है। पहले यह कार्यक्रम शहर के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में होना तय था, लेकिन अब इसे गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित सीसाबाड़ी चौक के विशाल मैदान में आयोजित किया जाएगा।

loader
Trending Videos

सोमवार को नए स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ती है। पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज से लगभग 3 से 4 लाख लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रंगभूमि मैदान ऐतिहासिक है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या के लिए छोटा पड़ जाता। इसलिए बड़े मैदान का चयन किया गया है। नए स्थल पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। पाँच विशाल हैंगर लगाए जाएंगे ताकि बारिश या धूप से लोगों को कोई परेशानी न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान बहुप्रतीक्षित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।


पढे़ं: 'फ्लॉप शो साबित हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, जनता जवाब देगी', भाजपा नेता ने कसा तंज

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर परिवार की एक महिला के खाते में 10,000 रुपये देने की योजना लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने का वादा किया था, जो कभी पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। यही मोदी की गारंटी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंशुल कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता और कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed