Bihar News: पीएम मोदी के आगमन से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पर हाई-लेवल मॉक ड्रिल, जिला प्रशासन जुटा तैयारी में
Bihar Assembly Elections: पूर्णिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने हाई-लेवल मॉक ड्रिल आयोजित कर अपनी तैयारियों का सफल परीक्षण किया। यह अभ्यास प्रधानमंत्री के सुरक्षित आगमन और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए किया गया।

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले, राज्य की सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर एक वृहद संयुक्त आतंकरोधी मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास एयरपोर्ट की सुरक्षा तैयारियों को परखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री जैसे अति विशिष्ट व्यक्ति (VVIP) के आगमन को देखते हुए और भी महत्वपूर्ण था।

यह मॉक ड्रिल एक पूर्वाभ्यास
इस मॉक ड्रिल में एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) और एटीएस बिहार (आतंकवाद निरोधक दस्ता) सहित सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और कर्मियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी आतंकी घटना या अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल एक पूर्वाभ्यास के रूप में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें- BPSC 71st Exam: आज 37 जिलों में बीपीएससी 71वीं की PT परीक्षा, गड़बड़ी रोकने के लिए खास इंतजाम; पढ़ें पूरी खबर
व्यापक तैयारियों में जुटा प्रशासन
स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटी हुई है। यातायात प्रबंधन से लेकर सुरक्षा घेरे की तैयारी तक, हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया। आज की मॉक ड्रिल ने इन तैयारियों को मजबूत आधार दिया है, जिससे 15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके। यह मॉक ड्रिल स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियां आतंकी खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: बोधगया पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले-संतों का अपमान करना मूर्खता, ऐसी चीजों से बचना चाहिए