{"_id":"68be5b0465f903447d04127a","slug":"ruckus-in-rjd-mla-anjar-naimi-s-meeting-in-kishanganj-slogans-of-aimim-zindabad-raised-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: किशनगंज में राजद विधायक अंजार नईमी की सभा में हंगामा, लगे AIMIM जिंदाबाद के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: किशनगंज में राजद विधायक अंजार नईमी की सभा में हंगामा, लगे AIMIM जिंदाबाद के नारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 08 Sep 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
किशनगंज जिले के बहादुरगंज में राजद विधायक अंजार नईमी की जनसभा में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने विधायक पर पार्टी बदलने और वायदाखिलाफी के आरोप लगाए।
किशनगंज में राजद विधायक अंजार नईमी की सभा में हंगामा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज में रविवार को राजद विधायक अंजार नईमी की जनसभा के दौरान जमकर विरोध हुआ। टंगटंगी-निसंदरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और सभा में हंगामा कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने अंजार नईमी पर पार्टी बदलने और वायदाखिलाफी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पैसे लेकर राजद में शामिल होने का फैसला किया और जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। सभा में AIMIM जिंदाबाद और पतंग छाप जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। गौरतलब है कि अंजार नईमी 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर बहादुरगंज से विधायक चुने गए थे। बाद में उन्होंने राजद का दामन थाम लिया, जिससे क्षेत्र के मतदाताओं में नाराजगी बनी हुई है।
पढ़ें: किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, चोरी के आरोपी को छुड़ाया; महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
विधायक अंजार नईमी ने इस विरोध के पीछे पूर्व विधायक का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि वे राजद के पांच वायदों को लेकर पूरे क्षेत्र में जनसंवाद कर रहे हैं और महिलाओं को तेजस्वी यादव की योजनाओं से जोड़ रहे हैं। उनका आरोप है कि पूर्व विधायक के इशारे पर सभा में गड़बड़ी करवाई गई।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने अंजार नईमी पर पार्टी बदलने और वायदाखिलाफी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पैसे लेकर राजद में शामिल होने का फैसला किया और जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। सभा में AIMIM जिंदाबाद और पतंग छाप जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। गौरतलब है कि अंजार नईमी 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर बहादुरगंज से विधायक चुने गए थे। बाद में उन्होंने राजद का दामन थाम लिया, जिससे क्षेत्र के मतदाताओं में नाराजगी बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: किशनगंज में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, चोरी के आरोपी को छुड़ाया; महिला ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
विधायक अंजार नईमी ने इस विरोध के पीछे पूर्व विधायक का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि वे राजद के पांच वायदों को लेकर पूरे क्षेत्र में जनसंवाद कर रहे हैं और महिलाओं को तेजस्वी यादव की योजनाओं से जोड़ रहे हैं। उनका आरोप है कि पूर्व विधायक के इशारे पर सभा में गड़बड़ी करवाई गई।