सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   SP took strict action against policemen accused of extorting money from drivers

Bihar News: मछली लदे वाहनों से उगाही करना पड़ा भारी, एसपी ने ASI को किया गिरफ्तार, ओपी प्रभारी निलंबित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 12 Dec 2025 01:35 PM IST
सार

पूर्णिया में मछली लदे वाहनों से जबरन वसूली और मारपीट के वायरल वीडियो पर कार्रवाई तेज कर दी गई। एसपी ने डंगराहा ओपी के एएसआई और ओपी प्रभारी, दोनों को निलंबित कर दिया। एएसआई को गिरफ्तार भी गया।

विज्ञापन
SP took strict action against policemen accused of extorting money from drivers
मछली लदे वाहनों के चालकों से जबरन वसूली करने के मामले पर कार्रवाई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया में मछली लदे वाहनों के चालकों से जबरन वसूली के आरोप में एसपी स्वीटी सहरावत ने डंगराहा ओपी के एएसआई पर बड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो की जांच के बाद एएसआई को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अधीनस्थों पर नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में डंगराहा ओपी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

Trending Videos

दस दिसंबर को सोशल मीडिया पर पूर्णिया पुलिस से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में एक पुलिसकर्मी मछली लदे वाहनों को रोककर चालकों से बहस करता दिखा। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी ने उत्तेजना में आकर एक चालक पर टॉर्च से प्रहार किया, जिसके बाद चालकों का समूह आक्रोशित हो उठा और पुलिसकर्मी को खदेड़ दिया। पुलिसकर्मी वहां से भागते दिखाई दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

जानें रिपोर्ट में क्या पता चला?
एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बायसी को दिया। जांच में संबंधित पुलिसकर्मी की पहचान डंगराहा ओपी में तैनात सअनि रामदेव कुमार सिंह के रूप में हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि 9 और 10 दिसंबर की रात सअनि रामदेव कुमार सिंह मछली लदे वाहनों के चालकों से भयादोहन कर रुपये की उगाही कर रहे थे, जिसका चालकों ने विरोध किया था।

पुलिस की छवि धूमिल करने वाली करतूत
एसपी ने बताया कि सअनि रामदेव कुमार सिंह की भूमिका प्रथम दृष्टया अनुशासनहीन, कर्तव्यहीन, उद्दंड, भ्रष्टाचार में लिप्त और आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल करने वाली पाई गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar: पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, पटना समेत कई जिलों में सुबह-शाम कोहरे की चादर; मौसम विभाग ने कहा- सावधान रहें

वहीं, डंगराहा ओपी प्रभारी पुअनि अमित कुमार को भी अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने और लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्णिया पुलिस किसी भी रूप में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी पाए जाने पर कठोर विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed