{"_id":"6908825aa4574f3eeb072639","slug":"tragedy-in-purnia-23-year-old-killed-by-relatives-after-dispute-erupted-over-in-laws-banter-purnea-news-c-1-1-noi1375-3586345-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"देवर-भाभी के मजाक पर मचा बवाल: पूर्णिया में चाचा और दादा ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, दोनों फरार; जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवर-भाभी के मजाक पर मचा बवाल: पूर्णिया में चाचा और दादा ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, दोनों फरार; जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Mon, 03 Nov 2025 04:25 PM IST
सार
Bihar Crime: पूर्णिया के गढ़बनेली में देवर-भाभी के मामूली मजाक पर विवाद हुआ। बीच-बचाव में आए मनोज कुमार (23) की उनके चाचा और दादा ने बांस-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पिता और पत्नी घायल हैं। आरोपी फरार हैं और पुलिस जाँच कर रही है।
विज्ञापन
मृतक
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया जिले में पारिवारिक विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली राधानगर गांव में रविवार देर शाम देवर और भाभी के बीच हुए एक मामूली हंसी-मजाक के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। आरोप है कि मृतक के चाचा और दादा ने मिलकर युवक को बांस और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस संघर्ष में मृतक के पिता और पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पहचान राज कुमार मंडल के पुत्र मनोज कुमार मंडल (23 वर्ष) हैं। जो कसबा गढ़बनेली के राधानगर गांव निवासी है।
पढे़ं; छपरा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी, दो युवक घायल; एक पीएमसीएच पटना रेफर
मृतक के मौसेरे भाई संतोष कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विवाद मृतक मनोज के पिता और उनके बड़े भाई की पत्नी (भाभी) के बीच हुए हंसी-मजाक से शुरू हुआ। मजाक को वहीं बैठे मृतक के चाचा भोला कुमार और दादा पवन मंडल ने बेहद गंभीरता से लिया। गुस्से में आकर चाचा भोला कुमार ने पहले मृतक के पिता से मारपीट शुरू कर दी। उधर से दादा पवन मंडल बांस-बल्ले लेकर आ गए और दोनों ने मिलकर राज कुमार मंडल को पीटना शुरू कर दिया। अपने पिता को बचाने के लिए जब मनोज कुमार (23 वर्ष) बीच-बचाव में आया, तो दोनों आरोपी उस पर टूट पड़े। चाचा और दादा ने मनोज को बांस और डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनोज को बचाने की कोशिश में उतरे उनके पिता और पत्नी भी बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटने के संबंध में कसबा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और परिजनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर कर लिया है। जिसमें मृतक के चाचा भोला कुमार और दादा पवन मंडल पर हत्या का आरोप लगा है। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में इस जघन्य हत्याकांड के बाद तनाव का माहौल है।
Trending Videos
पढे़ं; छपरा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी, दो युवक घायल; एक पीएमसीएच पटना रेफर
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के मौसेरे भाई संतोष कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विवाद मृतक मनोज के पिता और उनके बड़े भाई की पत्नी (भाभी) के बीच हुए हंसी-मजाक से शुरू हुआ। मजाक को वहीं बैठे मृतक के चाचा भोला कुमार और दादा पवन मंडल ने बेहद गंभीरता से लिया। गुस्से में आकर चाचा भोला कुमार ने पहले मृतक के पिता से मारपीट शुरू कर दी। उधर से दादा पवन मंडल बांस-बल्ले लेकर आ गए और दोनों ने मिलकर राज कुमार मंडल को पीटना शुरू कर दिया। अपने पिता को बचाने के लिए जब मनोज कुमार (23 वर्ष) बीच-बचाव में आया, तो दोनों आरोपी उस पर टूट पड़े। चाचा और दादा ने मनोज को बांस और डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनोज को बचाने की कोशिश में उतरे उनके पिता और पत्नी भी बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटने के संबंध में कसबा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और परिजनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर कर लिया है। जिसमें मृतक के चाचा भोला कुमार और दादा पवन मंडल पर हत्या का आरोप लगा है। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में इस जघन्य हत्याकांड के बाद तनाव का माहौल है।