Bihar: सीवान में दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का भव्य आगाज, डीएम ने किया उद्घाटन
Bihar: सीवान के कृषि प्रांगण में आत्मा के तत्वावधान में दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने उद्घाटन किया। मेले में आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज, कृषि यंत्र और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
विस्तार
सीवान जिले के कृषि प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (शस्य), सारण प्रमंडल, छपरा श्री समीर कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कृषि को भारत की आत्मा और किसान को इसकी रीढ़ बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि किसानों को नवीन तकनीक, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, सरकारी योजनाओं और वैज्ञानिक जानकारी से जोड़ने के उद्देश्य से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सिवान के तत्वावधान में इस मेले का आयोजन किया गया है। मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, जोखिम कम करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
उद्घाटन के बाद संयुक्त निदेशक (शस्य) समीर कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में ज्ञान, आय और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों से नवीन तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया।
जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, सीवान आलोक कुमार ने बताया कि मेले में एक ही मंच पर फसल उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जल संरक्षण, जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण, पशुपालन एवं बागवानी से संबंधित नवीनतम तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), जिला उद्यान पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने किसानों से सीधा संवाद कर आय बढ़ाने से जुड़े उपयोगी तकनीकी सुझाव दिए।
पढे़ं: छपरा में त्वरित विचारण का दिखा असर, सोनपुर हत्याकांड में तीन दोषियों को आजीवन कारावास
यह किसान मेला केवल जानकारी के आदान-प्रदान का माध्यम ही नहीं, बल्कि नवाचार को अपनाने और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने का सशक्त मंच है। प्रदर्शनी में साग-सब्जियों की विविध किस्मों को प्रदर्शित किया गया है, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शकों को पुरस्कृत करने का भी प्रावधान रखा गया है। आधुनिक कृषि उपकरण, उन्नत बीज और तकनीकें किसानों को बदलते कृषि परिदृश्य के अनुरूप तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगी।
जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि इस मेले से किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यह कृषि को लाभकारी, टिकाऊ एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नई राह प्रशस्त करेगा। उन्होंने आयोजन में सहयोग करने वाले आयोजकों, कृषि वैज्ञानिकों और भाग लेने वाले किसानों को शुभकामनाएं दीं। मेले में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और विभिन्न स्टॉलों पर प्रदर्शित नवीन तकनीकों का अवलोकन किया। यह आयोजन किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की सशक्त पहल के रूप में सामने आ रहा है।