Bihar Accident: घने कोहरे में नीलगाय से बचने के प्रयास में कार गड्ढे में गिरी, युवक की मौत; चार लोग हुए घायल
Bihar: छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के दौरान नीलगाय से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य युवक घायल हो गए।
विस्तार
घने कोहरे और शीतलहर के कारण सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटवलिया गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मृतक की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बच्चा प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बिक्की के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव निवासी शैलेश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पढ़ें: भू-माफियाओं का आतंक, पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी युवक एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मढ़ौरा गए थे। केक काटने के बाद सभी लोग भोजन करने इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब नौ बजे घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम थी। तभी अचानक एक नीलगाय कार के सामने आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।
दुर्घटना स्थल सुनसान होने के कारण सभी युवक करीब एक घंटे तक गड्ढे में फंसी कार में ही फंसे रहे। घायल युवकों की चीख-पुकार सुनकर बाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल अभिषेक कुमार उर्फ बिक्की को आनन-फानन में इसुआपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में बनियापुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।