सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar Accident: Car falls into a ditch while trying to avoid a nilgai (blue bull) in dense fog.

Bihar Accident: घने कोहरे में नीलगाय से बचने के प्रयास में कार गड्ढे में गिरी, युवक की मौत; चार लोग हुए घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 23 Dec 2025 04:20 PM IST
सार

Bihar: छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के दौरान नीलगाय से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य युवक घायल हो गए।

विज्ञापन
Bihar Accident: Car falls into a ditch while trying to avoid a nilgai (blue bull) in dense fog.
गड्ढे में गिरी कार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घने कोहरे और शीतलहर के कारण सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटवलिया गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Trending Videos

मृतक की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बच्चा प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बिक्की के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव निवासी शैलेश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: भू-माफियाओं का आतंक, पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी युवक एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मढ़ौरा गए थे। केक काटने के बाद सभी लोग भोजन करने इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब नौ बजे घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम थी। तभी अचानक एक नीलगाय कार के सामने आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।

दुर्घटना स्थल सुनसान होने के कारण सभी युवक करीब एक घंटे तक गड्ढे में फंसी कार में ही फंसे रहे। घायल युवकों की चीख-पुकार सुनकर बाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल अभिषेक कुमार उर्फ बिक्की को आनन-फानन में इसुआपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में बनियापुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed