Bihar Accident: साइकिल और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Bihar: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सलमान महमद, श्यामबाबू प्रसाद और निरंजन कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव खोरमपुर लौट रहे थे, तभी अचानक साइकिल चालक सामने आ गया और तेज टक्कर हो गई।
विस्तार
छपरा में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप हुई।
मृतक की पहचान सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर बिंदटोलिया गांव निवासी श्यामबाबू प्रसाद (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में गौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी निवासी योगेंद्र गिरी (65 वर्ष), खोरमपुर निवासी शिव कुमार महतो का पुत्र निरंजन कुमार (20 वर्ष) तथा सलमान महमद (25 वर्ष) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया। घायलों में योगेंद्र गिरी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पढे़ं; कुदाल के वार से पूर्णिया में 60 वर्षीय वृद्ध की नृशंस हत्या, चार पर एफआईआर दर्ज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सलमान महमद, श्यामबाबू प्रसाद और निरंजन कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव खोरमपुर लौट रहे थे, तभी अचानक साइकिल चालक सामने आ गया और तेज टक्कर हो गई। हादसे में श्यामबाबू प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर परिजन पहुंचे और घायलों तथा मृतक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्यामबाबू प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी गुड़िया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो पुत्रियां एवं एक पुत्र है। इधर, घटना की जानकारी के बाद गौरा थाना पुलिस नगरा अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।