Bihar Crime: ज्वेलर्स की दुकान पर गोलियां तड़तड़ाईं! बाजार में मचा हड़कंप, पुलिस अलर्ट; मौके से दो खोखा बरामद
Bihar: व्यवसायी राजन सोनी ने कहा कि अपराधी संभवतः लूट की नीयत से आए थे, लेकिन वे किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
विस्तार
महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा बाजार स्थित नेहा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार पर गुरुवार दोपहर गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदार राजन सोनी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे। दोनों ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक रखा था। दुकान में घुसते ही उन्होंने गोली चला दी। शोर मचाने और लोगों के जुटने पर अपराधी ने दूसरा फायर किया। इस दौरान दुकानदार दुकान में ही छिप गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की लूटपाट या जान-माल की क्षति नहीं हुई।
पढ़ें: जर्जर स्कूल बस से गिरे मासूम की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा; लापरवाही के आरोप
व्यवसायी राजन सोनी ने कहा कि अपराधी संभवतः लूट की नीयत से आए थे, लेकिन वे किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। महाराजगंज एसडीपीओ अमन भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करवाई। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।