{"_id":"69306b8227ea38e295037d84","slug":"siwan-firing-incident-naseem-ahmed-shot-by-masked-criminals-barharia-siswa-paschim-tola-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीवान में फिर गोलीकांड! आग ताप रहे युवक पर नकाबपोश अपराधियों ने चलाई गोली, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीवान में फिर गोलीकांड! आग ताप रहे युवक पर नकाबपोश अपराधियों ने चलाई गोली, हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:25 PM IST
सार
सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला में आग ताप रहे युवक नसीम अहमद को देर रात बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी।
विज्ञापन
घायल का इलाज करते डॉक्टर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने आग ताप रहे एक युवक को पीछे से गोली मार दी। अचानक हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए।
पीठ पर मारी गोली, कमर से आर-पार
घायल युवक की पहचान सिसवा पश्चिम टोला निवासी स्वर्गीय मोबीन अहमद के 28 वर्षीय पुत्र नसीम अहमद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नसीम गांव के सरकारी स्कूल के पास कुछ लोगों के साथ आग ताप रहा था। तभी पल्सर बाइक पर आए दो अज्ञात अपराधियों ने बिना कुछ कहे उस पर पीछे से फायरिंग कर दी। गोली उसकी कमर के दाहिने हिस्से से आर-पार हो गई।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
PMCH रेफर, हालत नाजुक
गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घायल नसीम की स्थिति बिगड़ी होने के कारण वह सही ढंग से बयान नहीं दे सका। पुलिस प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की संभावना को खारिज नहीं कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
सीवान में बढ़ते अपराध पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सीवान में बढ़ते अपराध पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले एक महीने में जिले में गोलीबारी और हत्या की कई घटनाएँ दर्ज हुई हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। लोगों का कहना है कि सीवान में अपराध चरम पर है और पुलिस अपराधियों के सामने पूरी तरह बेबस दिखाई दे रही है।
Trending Videos
पीठ पर मारी गोली, कमर से आर-पार
घायल युवक की पहचान सिसवा पश्चिम टोला निवासी स्वर्गीय मोबीन अहमद के 28 वर्षीय पुत्र नसीम अहमद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नसीम गांव के सरकारी स्कूल के पास कुछ लोगों के साथ आग ताप रहा था। तभी पल्सर बाइक पर आए दो अज्ञात अपराधियों ने बिना कुछ कहे उस पर पीछे से फायरिंग कर दी। गोली उसकी कमर के दाहिने हिस्से से आर-पार हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
PMCH रेफर, हालत नाजुक
गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घायल नसीम की स्थिति बिगड़ी होने के कारण वह सही ढंग से बयान नहीं दे सका। पुलिस प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की संभावना को खारिज नहीं कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
सीवान में बढ़ते अपराध पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सीवान में बढ़ते अपराध पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले एक महीने में जिले में गोलीबारी और हत्या की कई घटनाएँ दर्ज हुई हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। लोगों का कहना है कि सीवान में अपराध चरम पर है और पुलिस अपराधियों के सामने पूरी तरह बेबस दिखाई दे रही है।