{"_id":"6930157d45d312e8ff073150","slug":"saran-police-encounter-liquor-mafia-manjhi-diara-illegal-foreign-liquor-smuggler-arrested-ssp-kumar-ashish-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, एक ने किया आत्मसमर्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, एक ने किया आत्मसमर्पण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 04:18 PM IST
सार
सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में पुलिस और शराब माफियाओं के बीच रात में मुठभेड़ हुई। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई, जिसके दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
विज्ञापन
घायल अपराधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार–उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित सरयू नदी किनारे बिहार पुलिस का अपराध और शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बीती रात सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत तटीय दियारा इलाके में सारण पुलिस और कुख्यात शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई, जो काफी हद तक सफल रही। इस कार्रवाई में एक अपराधी सह शराब माफिया के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा पुलिस की घेराबंदी में खुद को फंसा देख आत्मसमर्पण करने पर मजबूर हो गया।
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफियाओं का एक समूह भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप लेकर बिहार में प्रवेश करने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि होते ही मांझी के तटीय दियारा क्षेत्र में पुलिस टीम ने रणनीतिक ढंग से घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोलीबारी की। इसी दौरान कुख्यात शराब माफिया अजय राय के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे काबू में कर लिया। वहीं, पुलिस की सख्त कार्रवाई देख दूसरा अपराधी घुटने टेकने को मजबूर हुआ और मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले में यह विशेष अभियान लगातार चल रहा है। महज 36 घंटे पहले ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गैंगवार के आरोपी नंदकिशोर राय उर्फ़ शिकारी राय को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अपराधियों और शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराध और शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य अपराधियों, गिरोह के सरगनाओं और उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके।
Trending Videos
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफियाओं का एक समूह भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप लेकर बिहार में प्रवेश करने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि होते ही मांझी के तटीय दियारा क्षेत्र में पुलिस टीम ने रणनीतिक ढंग से घेराबंदी शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोलीबारी की। इसी दौरान कुख्यात शराब माफिया अजय राय के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे काबू में कर लिया। वहीं, पुलिस की सख्त कार्रवाई देख दूसरा अपराधी घुटने टेकने को मजबूर हुआ और मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधियों की मोटर चालित नाव से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके अलावा दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और कई खोखे भी जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार ये बरामदगी साफ संकेत देती है कि अपराधी किसी बड़े अवैध कारोबार को अंजाम देने की तैयारी में थे। घायल तस्कर को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया है।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले में यह विशेष अभियान लगातार चल रहा है। महज 36 घंटे पहले ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गैंगवार के आरोपी नंदकिशोर राय उर्फ़ शिकारी राय को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अपराधियों और शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराध और शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य अपराधियों, गिरोह के सरगनाओं और उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके।