Bihar: घात लगाकर अपराधियों ने की मुखिया राधा साह की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप और तनाव
सीवान के रघुनाथपुर में गोपी पतियांव पंचायत के मुखिया राधा साह की फुलवरिया मोड के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधा साह घर लौट रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेरकर फायरिंग की और फरार हो गए।
विस्तार
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत के मुखिया राधा साह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल बन गया है। घटना रघुनाथपुर के फुलवरिया मोड के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मुखिया राधा साह घर लौटने वाले थे तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही राधा साह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
अपराधियों ने इस हत्या को किस वजह से अंजाम दिया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।