Bihar News: सीवान नगर परिषद में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, 63 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया
सीवान नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार से चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। अस्पताल मोड़ से लेकर डॉक्टर कॉलोनी और शहर के अन्य हिस्सों तक अभियान चलाया गया।
विस्तार
नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। अभियान के दौरान शहर में पूरी तरह अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। नगर परिषद कर्मचारियों और पुलिस बल को नागरिकों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। अभियान का प्रभाव यह हुआ कि जिस हिस्से में अभी कार्रवाई नहीं हुई थी, वहां भी लोग स्वयं अपने अतिक्रमण हटाने लगे।
सुबह करीब दस बजे अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, सदर सीओ रवि शेखर, नगर इंस्पेक्टर विजय चौधरी, नगर परिषद कर्मचारी तथा महिला और पुरुष पुलिस बल की मौजूदगी में अस्पताल मोड़ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। यह अभियान पकड़ी मोड़ से डॉक्टर कॉलोनी तक चला। शहर के कुछ हिस्सों जैसे गोपालगंज मोड़, दहा नदी पुल, जेपी चौक से बबुनिया मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। गुरुवार को शेष हिस्सों में भी अभियान चला। इस दौरान भारी भीड़ एकत्र रही। कुछ नागरिक विरोध में आगे आए, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी।
भीड़ में कई लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात किया जा रहा है। विशेष रूप से डॉक्टर कॉलोनी के आसपास नाली के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने में देरी से लोग नाराज नजर आए। अधिकारियों ने इस पर आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अभियान में जेसीबी से टीन शेड और पक्के निर्माण हटाए गए, गुमटी को भी सड़क किनारे स्थित नाले के पीछे हटाया गया। वहीं, कुछ लोग स्वयं अपने अतिक्रमण हटाते नजर आए। कुछ ही घंटों में सड़क के किनारे का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण मुक्त हो गया।
गौशाला रोड पर कई स्थानों पर अवैध रूप से कमर्शियल गाड़ियां खड़ी थीं। एक जगह अवैध टेंपो स्टैंड चल रहा था, जबकि अन्य जगहों पर फटाफट सेवा वैन और अन्य वाहन खड़े थे। गुरुवार की दोपहर पदाधिकारी और पुलिस बल की टीम पहुंची तो वाहन चालक अपनी गाड़ियां लेकर भाग खड़े हुए।
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
अतिक्रमण हटाने के दौरान अस्पताल मोड़ पर एक महिला के साथ अभद्रता की घटना भी हुई। अस्पताल रोड में चाय बेच रही महिला रोते हुए हाथ जोड़कर विनती करने लगी, लेकिन नगर परिषद कर्मियों ने उसका हाथ खींचा। इसके बाद महिला ने स्वयं गुमटी हटा दी।
नगर परिषद द्वारा जुर्माने की राशि भी वसूली गई। किसी से 500 रुपये, किसी से 1000 रुपये और कुछ से 2000 रुपये वसूले गए। जब नागरिकों ने असमान वसूली पर आपत्ति जताई, अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि किसी का जुर्माना 2000 रुपये से कम नहीं होगा। इसके बाद सभी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
हालांकि अस्पताल रोड पर अधिकांश चिकित्सक अपने अस्पताल के सामने बड़ी जनरेटर और वाहनों की कतार लगाकर अतिक्रमण हटाने से बच गए। इससे अन्य दुकानदारों में नाराजगी बनी रही। अतिक्रमण हटाने और जुर्माने की कार्रवाई में कुल 32 लोगों से 63,000 रुपये वसूले गए। अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद ने पहले ही लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया था, जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनसे जुर्माना वसूला गया।